Credit Cards

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 17 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : एफएमसीजी को छोड़कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिनमें ऑटो, रियल्टी और टेलीकॉम में 1 फीसदी की बढ़त हुई है। कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और टाटा स्टील आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
टैरिफ के मुद्दों पर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी रहने से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। ट्रेड डील पर बात करने के लिए अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच बातचीत के लिए नई दिल्ली में हैं

Stock market : 16 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आज 25,200 के ऊपर मजबूती के साथ बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 82,380.69 पर और निफ्टी 169.90 अंक या 0.68 फीसदी बढ़कर 25,239.10 पर बंद हुआ। आज लगभग 2294 शेयरों में तेजी आई, 1470 शेयरों में गिरावट आई और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई।

एफएमसीजी को छोड़कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिनमें ऑटो, रियल्टी और टेलीकॉम में 1 फीसदी की बढ़त हुई है। कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और टाटा स्टील आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।

Trading plan : बाजार अब बड़ी तेजी में, अगली एक्सपायरी तक निफ्टी छू सकता है 25500-25600 का स्तर


आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

टैरिफ के मुद्दों पर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी रहने से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। ट्रेड डील पर बात करने के लिए अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच बातचीत के लिए नई दिल्ली में हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अगर हम 25 फीसदी अतिरक्त टैरिफ हटाने वाला कोई व्यापार समझौता कर लेते हैं, तो यह भारतीय बाजारों के लिए वाकई एक बड़ा पॉजिटिव हो सकता है।

बोनान्ज़ा के वैभव विदवानी का कहना है कि REITs को इक्विटी का दर्जा देने के सेबी के फैसले से रियल्टी शेयरों में तेज उछाल आया, गॉडफ्रे फिलिप्स के बोनस इश्यू और वोडाफोन आइडिया पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई ने स्टॉक-स्पेसिफिक मोमेंटम बनाया। अब बाजार की नजर यूएस फेड के आने वाले फैसले पर रहेगी। फेड के फैसले से ब्याज दरों का रुझान और ग्लोबल तरला की दिशा तय हो सकती है। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावना और अच्छे घरेलू मैक्रो आंकड़े भी बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहे है। हमें उम्मीद है कि स्टॉक स्पेसिफिक गतिविधियां जारी रहेंगी। उन शेयरों पर नजर रखें जिनकी अर्निंग में मजबूती नजरआ रही है और जिनको आगे अनुकूल नीतियों से फायदा होने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर,बाजार का मजबूती के साथ बंद होना निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है और सप्ताह के बाकी दिनों में भारतीय शेयर बाजार में तेजी कायम रखने की उम्मीद बढ़ाता है। निवेशकों की नजर ग्लोबल ब्याज दरों और ट्रेड डील से जुड़ी खबरों पर बनी रहेंगी।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।