Top F&O Calls: बाजार में वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में आरती इंडस्ट्रीज, जायडस लाइफ, चंबल फर्टिलाइजर्स, दीपक नाइट्राइट और नवीव फ्लोरीन के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं सन टीवी, एचपीसीएल, ओबेरॉय रियल्टी, वोडाफोन आइडिया और बीपीसीएल के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा बलरामपुर चीनी, अरबिंदो फार्मा, डॉ लाल पैथ लैब्स, टीवीएस मोटर और मैरिको में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि हिंदुस्तान कॉपर, फेडरल बैंक, टाइटन, डिक्सन टेक्नोलॉजी और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
