Coal India: एक साल में शेयर प्राइज डबल, ब्रोकरेज हाउस ने दिया 500 पार का टारगेट

Coal India ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है एक साल में ही शेयर की कीमत डबल हो चुकी है शेयर एक साल में 200 रुपये से चलकर 400 रुपये के भी पर हो चुका है

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
कोल इंडिया पर दिया टारगेट

Coal India: आज शेयर मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर हरे निशान में क्लोजिंग दी है। इस बीच कई शेयर हरे निशान में देखे गए तो कई स्टॉक्स लाल निशान में भी कारोबार करते हुए देखने को मिले हैं। लाल निशान में कारोबार करने वालों में Coal India भी शामिल है। आज Coal India में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने Coal India पर BUY कॉल दी है।

एक साल में डबल रिटर्न

Coal India ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है। एक साल में ही शेयर की कीमत डबल हो चुकी है। शेयर एक साल में 200 रुपये से चलकर 400 रुपये के भी पार हो चुका है। शेयर का 52 वीक लो प्राइज एनएसई पर 207.60 रुपये है और इसका 52 वीक हाई प्राइज 487.60 रुपये है। वहीं 20 फरवरी 2024 को शेयर ने 447.80 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी।


आगे का रोडमैप

इस बीच ब्रोकरेज हाउस के जरिए Coal India पर BUY रेटिंग दी गई है। हाल ही में एक निवेशक बातचीत में कोल इंडिया ने बताया कि कंपनी FY24 में 770mt और FY25 तक 838mt का उत्पादन हासिल करेगा, ई-नीलामी प्रीमियम 4QFY24 में नरम होकर 35-50% हो गया है, लेकिन ई-नीलामी मार्ग के माध्यम से मात्रा में सुधार हुआ है। कंपनी वित्त वर्ष 2024 में बिजली क्षेत्र को कम से कम 610 मिलियन टन की आपूर्ति करने और डिस्पेच को 50 मिलियन टन प्रति वर्ष बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। YTD प्रदर्शन के आधार पर, COAL को वित्त वर्ष 24 के दौरान 770mt उत्पादन हासिल करने का भरोसा है, जिसमें पांच सहायक कंपनियां वार्षिक उत्पादन लक्ष्य का 100% हासिल करने की राह पर हैं।

इतना दिया टारगेट

परिणामस्वरूप ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल ने कोल इंडिया पर BUY रेटिंग दी है और इसे खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही मोतिलाल ओसवाल ने इस पर 520 रुपये का टारगेट दिया है। मोतिलाल ओसवाल का कहना है कि कोल भविष्य में विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 20, 2024 4:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।