Coal India Share Price : कमजोर बाजार में भी कोल इंडिया ने दिखाया दम, जानिए क्या है इस तेजी की वजह

Coal India news : कोल इंडिया की 2 पावर प्रोजेक्ट लगाने की भी योजना है। कोल इंडिया के ये पावर प्रोजेक्ट ओडिशा में लगेंगे। 1,600 मेगावॉट का एक पावर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 16,000 करोड़ रुपए है

अपडेटेड May 20, 2025 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
Coal India : ये स्टॉक 1 हफ्ते में 3.42 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 3 महीने में ये शेयर 11.05 फीसदी भागा है

Coal India Share : कमजोर बाजार में भी कोल इंडिया का शेयर अपना दम दिखा रहा है। आज ये शेयर करीब तीन परसेंट की उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना है। इसकी दो सहायक कंपनियों (subsidiaries) BCCL और CMPDI के IPO की तैयारियों से शेयर में जोश देखने को मिल रहा है। कोल इंडिया में तूफानी तेजी क्यों?इसकी पड़ताल करें तो पता चलता है कि कोल इंडिया अपनी 2 सब्सिडियरियों की लिस्टिंग कराने की तैयारी में है। कंपनी BCCL (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) और सेंट्रल माइन प्लांनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) की लिस्टिंग कराएगी । कंपनी इसके लिए SEBI के पास जल्द DRHP फाइल करेगी। IPO का समय मंजूरियों और मार्केट के हाल पर निर्भर है।

इसके अलावा कोल इंडिया की 2 पावर प्रोजेक्ट लगाने की भी योजना है। कोल इंडिया के ये पावर प्रोजेक्ट ओडिशा में लगेंगे। 1,600 मेगावॉट का एक पावर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 16,000 करोड़ रुपए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोल इंडिया के वैल्युएशन महंगे नहीं है।

टैक्स राहत के चलते कंजम्प्शन थीम पसंद, बैंकिंग शेयरों को निचले स्तर पर खरीदने की रणनीति करेगी काम - वैभव सांघवी


कोल इंडिया की आज की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर फिलहाल 5.75 रुपए यानी 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 408.55 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 417.25 रुपए और दिन का लो 404 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 543.55 रुपए और 52 वीक लो 349.25 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 17,271,074 रुपए के आसपास है। वहीं, इसका मार्केट कैप 251,747 रुपए है।

ये स्टॉक 1 हफ्ते में 3.42 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 3 महीने में ये शेयर 11.05 फीसदी भागा है। वहीं, जनवरी से अब तक ये शेयर 6.38 फीसदी भागा है। वही, 1 साल में इस स्टॉक ने 12.98 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि 3 साल में इसने 119.84 फीसदी रिटर्न दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 20, 2025 3:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।