Cochin Shipyard share: सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज भी करीब 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। स्टॉक ने 8 जुलाई 2024 को 2977.10 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया था। हालांकि, अब यह शेयर अपने हाई से करीब 53 फीसदी नीचे आ चुका है। इस समय यह स्टॉक 3.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1404.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। ऐसे में अब सवाल यह है कि नए निवेशकों के लिए यह गिरावट खरीदारी का मौका है?
Cochin Shipyard का टेक्निकल
चार्ट पर कोचीन शिपयार्ड अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गया, जो ₹1566 पर है। मार्च 2023 के बाद से यह पहला मौका है जब शेयर अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे फिसला है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) की बात करें तो यह स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है, जो अब 26 पर है। 30 से नीचे के RSI रीडिंग का मतलब है कि स्टॉक ओवरसोल्ड है। बता दें कि सरकार ने हाल ही में ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कोचीन शिपयार्ड में अपनी 5% हिस्सेदारी बेची है।
क्या Cochin Shipyard में है खरीदारी का मौका?
इनक्रेड इक्विटीज के गौरव बिस्सा ने कहा, कोचीन शिपयार्ड डेली चार्ट पर लगातार लोअर हाई और लोअर लो के फॉर्मेशन के साथ डाउनट्रेंड में ट्रे कर रहा है। यह ₹1300 के स्तर पर इमिडिएट सपोर्ट के साथ डाउनट्रेंड स्लोपिंग चैनल में भी ट्रेड कर रहा है।
डेली चार्ट पर RSI में पॉजिटिव डायवर्जेंस देखने को मिल रहा है, जिससे कीमतों को राहत मिल सकती है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे 1300 रुपये के लेवल के आसपास खरीदारी शुरू करें। जिसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में टॉप से करीब 55 फीसदी तक का करेक्शन आ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।