Credit Cards

Coforge बांटेगी ₹19 का तीसरा अंतरिम डिविडेंड, 9 बार में दे चुकी है ₹171; शेयर 11% उछला

Coforge Share Price: कोफोर्ज का स्टॉक 2024 में निफ्टी IT इंडेक्स पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के बाद दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा था। फरवरी 2023 के बाद से यह नौवां मौका है, जब कोफोर्ज ने अपने शेयरधारकों के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान Coforge का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 215.50 करोड़ रुपये रह गया।

Coforge Stock Price: IT कंपनी कोफोर्ज के शेयरों में 23 जनवरी को दिन में 13 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी और कीमत BSE पर 9319.85 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 11 प्रतिशत बढ़त के साथ 9156.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं, साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट अगले 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 215.50 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 238 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 3318.2 करोड़ रुपये हो गया, जो ​दिसंबर 2023 तिमाही में 2323.3 करोड़ रुपये था।


फरवरी 2023 से अब तक 9 बार डिविडेंड दे चुकी है Coforge

फरवरी 2023 के बाद से यह नौवां मौका है, जब कोफोर्ज ने अपने शेयरधारकों के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। 9 बार में अब तक 171 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जा चुका है। इससे पहले कंपनी ने मई 2021 से लेकर नवंबर 2022 तक 7 बार शेयरहोल्डर्स को 13 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था।

HDFC Bank का शेयर देख सकता है 38% तक तेजी! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव, HSBC ने दी खरीदने की सलाह

6 महीनों में शेयर 48 प्रतिशत मजबूत

कोफोर्ज का मार्केट कैप 61200 करोड़ रुपये है। BSE के मुताबिक, शेयर पिछले 6 महीनों में 48 प्रतिशत चढ़ चुका है। 2 साल में 110 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कोफोर्ज का स्टॉक 2024 में निफ्टी आईटी इंडेक्स पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के बाद दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा था। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।