स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान आईटी कंपनियों इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 503.67 अंक या 0.68 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 155.3 अंक या 0.69 प्रतिशत का नुकसान रहा। होली के अवसर पर शुक्रवार, 14 मार्च को शेयर बाजार बंद थे।
सप्ताह के दौरान इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं ICICI Bank, HDFC Bank, ITC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का मार्केट कैप चढ़ गया। इन 5 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 49,833.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
बीते सप्ताह इंफोसिस का मार्केट कैप 44,226.62 करोड़ रुपये घटकर 6,55,820.48 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह TCS का मार्केट कैप 35,800.98 करोड़ रुपये घटकर 12,70,798.97 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 6,567.11 करोड़ रुपये घटकर 5,11,235.81 करोड़ रुपये, SBI का 4,462.31 करोड़ रुपये घटकर 6,49,489.22 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2,300.50 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 16,88,028.20 करोड़ रुपये पर आ गया।
बाकी 5 कंपनियों में से किसे कितना फायदा
इस रुख के उलट ICICI Bank का मार्केट कैप 25,459.16 करोड़ रुपये बढ़कर 8,83,202.19 करोड़ रुपये हो गया। HDFC Bank का मार्केट कैप 12,591.60 करोड़ रुपये बढ़कर 13,05,169.99 करोड़ रुपये, ITC का 10,073.34 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,366.68 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 911.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,21,892.47 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 798.30 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,31,068.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसकी TCS
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। TCS दूसरे नंबर की पोजिशन खोकर तीसरे नंबर पर आ गई। उसकी जगह दूसरे नंबर पर HDFC Bank रहा। इसके बाद चौथी से लेकर दसवीं पोजिशन तक भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।