Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹2 लाख करोड़ बढ़ा, दो बैंकों को सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। कंपनी का मार्केट कैप 19,384.07 करोड़ रुपये बढ़कर 20,11,544.68 करोड़ रुपये हो गया। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 85,730.59 करोड़ रुपये घटकर 15,50,459.04 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड Sep 22, 2024 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
20 सितंबर को सेंसेक्स 1,359.51 अंक बढ़कर 84,544.31 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,97,734.77 करोड़ रुपये का उछाल आया। सबसे अधिक फायदा ICICI Bank और HDFC Bank को हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,653.37 अंक या 1.99 प्रतिशत की बढ़त में रहा। शुक्रवार, 20 सितंबर को सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 84,544.31 अंक के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

बीते सप्ताह ICICI Bank का मार्केट कैप 63,359.79 करोड़ रुपये बढ़कर 9,44,226.88 करोड़ रुपये हो गया। HDFC Bank का मार्केट कैप 58,569.52 करोड़ रुपये बढ़कर 13,28,605.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

और कौन सी 4 कंपनियों का m-cap बढ़ा


इसी तरह Bharti Airtel का मार्केट कैप 44,319.91 करोड़ रुपये बढ़कर 9,74,810.11 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 19,384.07 करोड़ रुपये बढ़कर 20,11,544.68 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 10,725.88 करोड़ रुपये बढ़कर 7,00,084.21 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 1,375.6 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,43,907.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 85,730.59 करोड़ रुपये घटकर 15,50,459.04 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 15,861.16 करोड़ रुपये घटकर 7,91,438.39 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 14,832.12 करोड़ रुपये घटकर 6,39,172.64 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 7,719.79 करोड़ रुपये घटकर 6,97,815.41 करोड़ रुपये पर आ गया।

इस सप्ताह कैसा रहेगा शेयर बाजार का मूड; US GDP, PMI डेटा, FII फ्लो समेत ये अहम फैक्टर करेंगे तय

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, ITC और LIC रहे। 23 सितंबर से शुरू सप्ताह में शेयर बाजार में 14 कंपनियां लिस्ट होने जा रही हैं।

24 सितंबर को BSE SME पर Popular Foundations और NSE SME पर Deccan Transcon Leasing, Envirotech Systems, Pelatro, Osel Devices की लिस्टिंग होगी। मेनबोर्ड सेगमेंट में इसी तारीख को Western Carriers (India), Arkade Developers और Northern Arc Capital के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। 25 तिसंबर को NSE SME पर Paramount Speciality Forgings की लिस्टिंग होगी। 26 सितंबर को Kalana Ispat के शेयर NSE SME पर शुरुआत करेंगे। 27 सितंबर को NSE SME पर Phoenix Overseas, Avi Ansh Textile, SD Retail और BikeWo GreenTech IPO की लिस्टिंग होगी।

Adani Ports के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, आ सकती है 29% की दमदार रैली

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 22, 2024 12:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।