सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.65 लाख करोड़ घटा, HDFC Bank ने झेला सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। रुख के उलट TCS का मार्केट कैप 22,215.06 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,190.95 करोड़ रुपये पर और इंफोसिस का 15,578.3 करोड़ रुपये बढ़कर 6,65,318.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Jun 15, 2025 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank का मार्केट कैप 47,075.97 करोड़ रुपये घटकर 14,68,777.88 करोड़ रुपये रह गया।

शेयर बाजार में सुस्ती के रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 1,65,501.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान HDFC Bank को हुआ। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.30 प्रतिशत टूटा। सप्ताह के दौरान सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मार्केट कैप में गिरावट आई।

सप्ताह के दौरान HDFC Bank का मार्केट कैप 47,075.97 करोड़ रुपये घटकर 14,68,777.88 करोड़ रुपये रह गया। ICICI Bank का मार्केट कैप 30,677.44 करोड़ रुपये घटकर 10,10,375.63 करोड़ रुपये पर आ गया।

और 6 कंपनियों को कितना नुकसान


इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21,516.63 करोड़ रुपये घटकर 19,31,963.46 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 18,250.85 करोड़ रुपये घटकर 7,07,186.89 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 16,388.4 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,44,893.71 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 15,481.22 करोड़ रुपये घटकर 10,50,413.33 करोड़ रुपये, LIC का मार्केट कैप 13,693.62 करोड़ रुपये घटकर 5,93,379.66 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 2,417.36 करोड़ रुपये घटकर 5,80,052.09 करोड़ रुपये पर आ गया।

NCD की मदद से NTPC जुटाएगी ₹4000 करोड़, क्या रहेगा मैच्योरिटी पीरियड और कूपन रेट

TCS, Infosys को कितना फायदा

इस रुख के उलट TCS का मार्केट कैप 22,215.06 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,190.95 करोड़ रुपये पर और इंफोसिस का 15,578.3 करोड़ रुपये बढ़कर 6,65,318.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का स्थान रहा।

नए शुरू हो रहे सप्ताह में 16 जून को NSE SME पर Sacheerome के शेयर लिस्ट होंगे। 17 जून को Jainik Power and Cables के शेयर NSE SME पर अपनी शुरुआत करेंगे। 19 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर Monolithisch India के शेयर और 20 जून को BSE SME पर Aten Papers & Foam के शेयर लिस्ट हो सकते हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Oswal Pumps की लिस्टिंग 20 जून को होगी।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 15, 2025 11:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।