NCD की मदद से NTPC जुटाएगी ₹4000 करोड़, क्या रहेगा मैच्योरिटी पीरियड और कूपन रेट

हाल ही में NTPC ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग्स के जरिए 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कर्ज के लिए ‘लीड अरेंजर’ के रूप में काम किया। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 11:22 PM
Story continues below Advertisement
NTPC के डिबेंचर NSE पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है।

सरकारी पावर कंपनी NTPC ने अनसिक्योर्ड नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी करके 4000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। ये डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 17 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। कूपन रेट 6.89 प्रतिशत सालाना रहेगी। डिबेंचर्स का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल 1 दिन है, इसलिए मैच्योरिटी डेट 18 जून 2035 होगी।

डिबेंचर जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत खर्चों की फंडिंग के लिए, मौजूदा लोन्स की रीफाइनेंसिंग के लिए और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। NTPC के डिबेंचर NSE पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है। NCD जारी करने के लिए कंपनी को अभी शेयरधारकों की मंजूरी लेना बाकी है।

ECB के जरिए जुटा चुकी है 75 करोड़ डॉलर


हाल ही में NTPC ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग्स (ECB) के जरिए 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कर्ज के लिए ‘लीड अरेंजर’ के रूप में काम किया। इन पैसों का इस्तेमाल NTPC के मौजूदा या नए क्षमता विस्तार कार्यक्रमों के लिए पूंजीगत खर्च को फंड करने के लिए किया जाएगा। पूंजीगत खर्च में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन प्रोजेक्ट्स और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स (हाइड्रो-बेस्ड प्रोजेक्ट) शामिल हैं।

इसके अलावा, इन पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के उद्देश्यों के लिए मौजूदा ECB की रीफाइनेंसिंग के लिए किया जा सकता है, बशर्ते कि यह भारतीय रिजर्व बैंक के ECB दिशानिर्देशों के तहत मंजूर अंतिम इस्तेमाल या अन्य जरूरतों का अनुपालन करता हो। NTPC का लक्ष्य वर्ष 2032 तक 60 गीगावाट रिन्यूएबल क्षमता हासिल करना और अपनी कुल स्थापित क्षमता को 80 गीगावाट से बढ़ाकर 130 गीगावाट से अधिक करना है।

Dividend Stock: हर शेयर पर मिलने वाला है ₹105 का डिविडेंड, 16 जून है रिकॉर्ड डेट

कितना उछल सकता है NTPC का शेयर

NTPC का शेयर BSE पर शुक्रवार, 13 जून को 332 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 3.22 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एक्सपर्ट आशीष बहेती NTPC के शेयर पर बुलिश नजर हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 330 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। स्टॉक 344-350 रुपये तक जा सकता है।

मई महीने में जेफरीज ने शेयर के लिए "बाय" रेटिंग के साथ 490 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। ब्रोकरेज ने NTPC के लिए वित्त वर्ष 2026-2027 के लिए अर्निंग्स प्रति शेयर अनुमान को 3–5% बढ़ा दिया था। बुल केस सिनेरियो में जेफरीज ने 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 14, 2025 10:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।