Dividend Stock: हर शेयर पर मिलने वाला है ₹105 का डिविडेंड, 16 जून है रिकॉर्ड डेट

Honeywell Automation India Dividend: कंपनी इंटीग्रेटेड ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की एक दिग्गज प्रोवाइडर है। वित्त वर्ष 2024 के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत घटकर लगभग 140 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 6:22 PM
Story continues below Advertisement
Honeywell Automation India का शेयर शुक्रवार, 13 जून को BSE पर 38141.15 रुपये पर बंद हुआ।

Honeywell Automation India Share: हनीवैल ऑटोमेशन इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 105 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले सप्ताह में आ रही 16 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी इंटीग्रेटेड ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की एक दिग्गज प्रोवाइडर है। यह 1984 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

3 महीनों में शेयर 13 प्रतिशत चढ़ा


Honeywell Automation India का शेयर शुक्रवार, 13 जून को बीएसई पर 38141.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 33700 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं एक साल में 30 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मार्च तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत घटा

हनीवैल ऑटोमेशन इंडिया का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1114.5 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के रेवेन्यू 950.7 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत ज्यादा है। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत घटकर लगभग 140 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 तिमाही में मुनाफा 148.2 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी शुद्ध मुनाफा 523.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 501.4 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 4189.6 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 4058.2 करोड़ रुपये था।

अगस्त में इन चार शेयरों की चमकेगी किस्मत! एक ही महीने में 19% तक रिटर्न की गुंजाइश, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 14, 2025 6:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।