अगस्त में इन चार शेयरों की चमकेगी किस्मत! एक ही महीने में 19% तक रिटर्न की गुंजाइश, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

MSCI India Index August Rejig: इंवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI के इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में करीब दो महीने बाद बड़ा बदलाव होने वाला है। ये बदलाव 7 अगस्त 2025 को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद सामने आएंगे। इन बदलावों के तहत जिन स्टॉक्स को इस इंडेक्स में एंट्री मिलेगी, उसमें भारी निवेश आएगा तो इनके शेयर तेज चमक सकते हैं

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
MSCI India Standard Index में जिन स्टॉक्स की एंट्री हो सकती है; उनमें स्विगी (Swiggy), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagaon Dock Shipbuilders), हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) की संभावना काफी अधिक है।

MSCI India Index August Rejig: अगस्त महीने में मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव होगा। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अगस्त 2025 के मार्केट ऑवर्स के बाद होने वाले इस बदलाव के तहत इंडेक्स में चार स्टॉक्स की एंट्री होगी। जेएम फाइनेंशियल का कैलकुलेशन है कि इंडेक्स में एंट्री से इन स्टॉक्स में $85 करोड़ (₹7.3 हजार करोड़) का निवेश आ सकता है। ये बदलाव 27 अगस्त से प्रभावी होंगे। MSCI India Standard Index में जिन स्टॉक्स की एंट्री हो सकती है; उनमें स्विगी (Swiggy), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagaon Dock Shipbuilders), हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) की संभावना काफी अधिक है।

इसमें भी स्विगी की संभावना सबसे अधिक है, और फिर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और फिर हिताची एनर्जी इंडिया की। वारी एनर्जीज की इस इंडेक्स में शामिल होने की संभावना काफी कम है। इस इंडेक्स में शामिल होने के चलते इनके शेयरों में एक महीने में करीब 19% तक हलचल दिख सकती है।

इंडेक्स में शामिल होने पर कहां से आएगा निवेश?

MSCI India Index मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) का डिजाइन किया हुआ एक स्टॉक मार्केट इंडेक्स है। इसमें भारतीय इक्विटी इक्विटी मार्केट के मार्केट कैप का 85% कवर करने वाले लॉर्ज और मिडकैप सेगमेंट्स का परफॉरमेंस दिखता है। जब कोई स्टॉक इस इंडेक्स में जोड़ा जाता है तो इसे ट्रैक करने वाले वैश्विक फंड इस स्टॉक को खरीदते हैं जिससे वॉल्यूम और प्राइस में तेजी आती है।


किस स्टॉक में कितना निवेश आने के आसार?

Swiggy: अगस्त महीने में MSCI India Index में शामिल होने की सबसे अधिक संभावना स्विगी की है। जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक इसके चलते स्विगी में करीब $38.5 करोड़ का निवेश आ सकता है जिससे करीब 9.38 करोड़ शेयरों पर असर पड़ सकता है। इसके चलते एक महीने में स्विगी के शेयरों में 12.7% का बदलाव दिख सकता है।

Mazagaon Dock Shipbuilders: स्विगी के बाद सबसे अधिक संभावना मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की है। इंडेक्स में शामिल होने के बाद इसमें करीब $18.7 करोड़ का निवेश आ सकता है जिससे करीब 48 लाख शेयर प्रभावित हो सकते हैं और एक महीने में शेयरों में 14.4% का बदलाव दिख सकता है।

Hitachi Energy India: जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक MSCI India Index में हिताची एनर्जी के भी शामिल होने की मीडियम संभावना है। इंडेक्स में शामिल होने के चलते इसमें $16.5 करोड़ का निवेश आ सकता है जिससे 8 लाख शेयर प्रभावित हो सकते हैं और एक महीने में शेयरों में 18.9% तक का बदलाव दिख सकता है।

Waaree Energies: वारी एनर्जीज के इंडेक्स में शामिल होने की संभावना काफी कम है। हालांकि इस इंडेक्स में शामिल होने के चलते इसमें करीब $13.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है जिससे 39 लाख शेयर प्रभावित हो सकते हैं और एक महीने में शेयरों में 10.9% तक का बदलाव दिख सकता है।

₹210 के डिविडेंड से लेकर 4:1 का बोनस इश्यू , अगले कारोबारी हफ्ते इन 30 ऐलानों की एक्स-डेट, चेक करें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 14, 2025 4:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।