Dividend, Bonus Issue, Stock Splits News: 16 जून से शुरू हो रहे अगले कारोबारी हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों के अहम कॉरपोरेट ऐलान की एक्स-डेट है। इसमें बजाज फाइनेंस के स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के साथ टाटा टेक के स्पेशल और फाइनल डिविडेंड की भी एक्स-डेट शामिल है। एक्स-डेट का मतलब है कि किसी कॉरपोरेट ऐलान का फायदा उठाने के लिए उस डेट के पहले आपको उस स्टॉक को खरीद लेना है। ऐसे में अगर इन ऐलानों का फायदा लेना चाहते हैं तो फटाफट पूरी लिस्ट चेक करें और उसके हिसाब से अपनी स्ट्रैटेजी बनाएं। यहां अहम कॉरपोरेट ऐलान के अगले कारोबारी हफ्ते में पड़ने वाले एक्स-डेट के बारे में बताया जा रहा है
बजाज ग्रुप की बजाज फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स के लिए अगला कारोबारी हफ्ता दो वजहों से अहम है। एक तो यह 4:1 के बोनस इश्यू यानी हर शेयर पर चार अतिरिक्त शेयर और ₹2 की फेस वैल्यू वाले शेयरों के ₹1 की फेस वैल्यू वाले शेयरों यानी स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 16 जून को है।
टाटा ग्रुप की टाटा टेक ने हर शेयर पर ₹3.35 के स्पेशल डिविडेंड और ₹8.35 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इन डिविडेंड की एक्स-डेट 16 जून 2025 है।
टाटा कम्यूनिकेशंस हर शेयर पर ₹25 का फाइनल डिविडेंड बांटेगी जिसकी एक्स-डेट 19 जून है।
Bajaj Auto और Bank of India
बजाज ऑटो अपने शेयरहोल्डर्स को ₹210 का फाइनल डिविडेंड और बैंक ऑफ इंडिया ₹4.05 का फाइनल डिविडेंड बांट रही है। इन दोनों ही डिविडेंड के लिए एक्स-डेट 20 जून है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।