Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंप​नियों में से 4 का m-cap ₹96605 करोड़ घटा, HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान

Top 10 Companies' Market Valuation: पिछले सप्ताह BSE Sensex 524.04 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ा, जबकि NSE NIfty में 191.35 अंक या 0.80 प्रतिशत का फायदा रहा। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 41,138.41 करोड़ रुपये बढ़ गया

अपडेटेड Jan 05, 2025 पर 11:40 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank का मार्केट कैप 37,025.46 करोड़ रुपये घटकर 13,37,919.84 करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 4 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में पिछले सप्ताह 96,605.66 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान HDFC Bank को हुआ। बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, ICICI Bank और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, इंफोसिस, ITC, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़ गया।

सप्ताह के दौरान HDFC Bank का मार्केट कैप 37,025.46 करोड़ रुपये घटकर 13,37,919.84 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 29,324.55 करोड़ रुपये घटकर 8,93,378.50 करोड़ रुपये, TCS का 24,856.26 करोड़ रुपये घटकर 14,83,144.53 करोड़ रुपये और SBI का मार्केट कैप 5,399.39 करोड़ रुपये घटकर 7,08,168.60 करोड़ रुपये पर आ गया।

बाकी 6 कंपनियों को कितना फायदा


इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 41,138.41 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,373.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 15,331.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,194.18 करोड़ रुपये, LIC का 13,282.49 करोड़ रुपये बढ़कर 5,74,689.29 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 9,031.19 करोड़ रुपये बढ़कर 8,04,834.34 करोड़ रुपये, ITC का 3,878.63 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,064.44 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 199.36 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,934.58 करोड़ रुपये रहा।

Multibagger Stock: 5 साल में मिला 2400% रिटर्न, 21 साल बाद कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.04 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 191.35 अंक या 0.80 प्रतिशत का फायदा रहा। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

नए सप्ताह में Indo Farm Equipment IPO 7 जनवरी को BSE, NSE पर लिस्ट होगा। इसी दिन Technichem Organics की लिस्टिंग BSE SME पर होगी। Leo Dry Fruits and Spices के शेयर BSE SME पर 8 जनवरी को लिस्ट होंगे। Davin Sons और Parmeshwar Metal के शेयर BSE SME पर 9 जनवरी को लिस्ट होंगे। Fabtech Technologies की लिस्टिंग BSE SME पर 10 जनवरी को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।