बीते सप्ताह देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) कुल मिलाकर 1,40,863.66 करोड़ रुपये बढ़ा। बेहतर कारोबारी उम्मीद के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। गुरुवार, 15 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहा था। बीएसई सेंसेक्स में पूरे सप्ताह के दौरान एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को उछाल के साथ बीएसई संसेक्स 730.93 अंक या 0.91 प्रतिशत मजबूत हुआ।
