Get App

Commodity call : अमेरिका-चीन तनाव के बीच सोने में तेज उछाल, एक्सपर्ट से जाने कमोडिटी में कहां होगी कमाई

Gold price : सोने की तेजी को केंद्रीय बैंक की खरीदारी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में बढ़ती होल्डिंग्स और फेड रेट में कटौती से सपोर्ट हासिल है। बुलियन की कीमत 4,185 डॉलर प्रति औंस के नए टॉप पर पहुंच गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 8:48 AM
Commodity call : अमेरिका-चीन तनाव के बीच सोने में तेज उछाल, एक्सपर्ट से जाने कमोडिटी में कहां होगी कमाई
Commodity Market : अमेरिका-चीन के बीच लगातार बढ़ते ट्रेड तनाव, फेड की स्वतंत्रता पर खतरे और अमेरिकी सरकार के शटडाउन से सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग में तेजी आई है

Gold prices: अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव तथा फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दरों में दो बार और कटौती किए जाने की संभावना के कारण सोना नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। सोना 4,185 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया है। मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद चांदी के हाजिर भाव में भी बढ़त दर्ज की गई। इसकी कीमतें भी 53.54 डॉलर प्रति औंस से ऊपर अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई हैं। लेकिन इसके पहले हिस्टोरिक स्क्वीज कम होने के संकेतों के बीच इसमें तेज़ी से गिरावट भी आई थी।

इस साल चार बड़ी कीमती धातुओं की कीमतों में 58% से 80% तक की बढ़ोतरी हुई है और कमोडिटी बाजारों में भी तेजी का बोलबाला रहा है। सोने की इस बढ़त को केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में बढ़ती होल्डिंग्स और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती का सपोर्ट हासिल है।

अमेरिका-चीन के बीच लगातार बढ़ते ट्रेड तनाव, फेड की स्वतंत्रता पर खतरे और अमेरिकी सरकार के शटडाउन से सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग में तेजी आई है। निवेशक बेकाबू बजट घाटे से पैदा हुए खतरों से खुद को बचाने के लिए कीमती धातुओं में भी निवेश के मौकों की तलाश कर रहे हैं। इस ट्रेंड को "डिबेसमेंट ट्रेड" के नाम से जाना जाता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें