सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जल्द ही नैचुरल गैस (Natural Gas) को GST के दायरे में लाया जा सकता है। पेट्रोलियम और वित्तमंत्रालय के बीच नैचुरल गैस पर 18 फीसदी GST पर सहमति बनी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रस्ताव फिटमेंट कमेंटी में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक फीड स्टॉक (Feed Stock) होने की वजह से नैचुरल को GST में लाना आसान है। नैचुरल गैस कई प्रोडक्ट के लिए फीड स्टॉक है जिसमें फर्टिलाईज़र, CNG, LPG जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।
नैचुरल गैस को जीएसटी के दायरे में लाने पर बात बनती दिख रही है। CNBC-आवाज़ को EXCLUSIVE खबर मिली है कि जीएसटी कौंसिल की बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है। इस प्रस्ताव पर दो राज्य जो नेचुरल गैस के बड़े उत्पादक हैं उनमें से एक गुजरात ने इस प्रस्ताव पर हामी भर दी। नैचुरल गैस पर राज्य 14-24.5 फीसदी तक VAT वसूलते हैं। VAT से सभी राज्यों को करीब 20000 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। GST दर को रेवेन्यू न्यूट्रल रखा जाएगा। आपको बता दें कि GST काउंसिल की बैठक अगस्त के आखिर में हो सकती है। इसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।
ऑयल एक्सपलोरेशन और प्रोडक्शन कंपनियों को होगा फायदा
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर नेचुरल गैस को GST के दायरे में लाया जाता है तो इससे ऑयल एक्सपलोरेशन और प्रोडक्शन कंपनियों को फायदा होगा। इन कंपनियों में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड , गुजरात गैस, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), ऑयल इंडिया (Oil India) और पेट्रोनेट LNG जैसी कंपनियां शामिल हैं।
मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इसे लागू किया जाता है तो इससे पूरी गैस वैल्यू चैन को फायदा हो सकता है। सीएनजी के डिस्ट्रीब्यूटर्स गैस की कम कीमत का फायदा ग्राहकों तक भी पहुंचा सकेंगे।
गैस शेयरों में दिखा एक्शन
इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड 0.40 अंक यानी 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 554 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, गुजरात गैस 3.55 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 680 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी में 4.55 रुपए यानी 1.37 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ये स्टॉक 336 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, ऑयल इंडिया 0.35 रुपए यानी 0.19 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 182 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। पेट्रोनेट एलएनजी 8.70 रुपए यानी 2.40 फीसदी की तेजी लेकर 372 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, महानगर गैस 8.70 अंक यानी 2.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1890 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,912.15 रुपए और दिन का लो 1,876.90 रुपए है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।