Brokerage call : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में 31 जुलाई को एक्शन देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज से मिले थम्सअप के चलते स्टॉक को सपोर्ट मिला है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 364 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। टारगेट में यह बदलाव सरकारी स्वामित्व वाली इस एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के वित्त वर्ष 2025 के पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद किया गया है। पहली तिमाही में कंपनी की आय, EBITDA और मुनाफे सभी में उम्मीद से बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है।
वित्त वर्ष 2025 के गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं
मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि बीईएल ने अपने वित्त वर्ष 2025 के गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी बताया है कि उसे QRSAM (क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली) के लिए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
UBS ने BEL को किया डाउन ग्रेड
इसके अलावा पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद मार्जिन पूर्वानुमानों को भी बढ़ा दिया गया है। एक तरफ मॉर्गन स्टेनली BELपर बुलिश बना हुआ है। वहीं, UBS ने जून 2024 को समाप्त तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के बावजूद स्टॉक को डाउन ग्रेड करते हुए 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है।
UBS के मुताबिक BEL के मैनेजमेंट का 15 फीसदी टॉप लाइन और 25,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर रन रेट का गाइडेंट काफी हद तक हासिल होने लायक लगता है। हालांकि, विदेशी ब्रोकरेज को स्टॉक में किसी बड़ी बढ़त संभावना नहीं दिखती है। वह QRSAM और आगे मिलने वाले आकाश मिसाइल जैसे बड़े ऑर्डरों की समयसीमा पर अधिक स्पष्टता चाहता है। हालांकि यूबीएस ने BEL को डाउनग्रेड कर दिया है, लेकिन इसने काउंटर के टारगेट प्राइस को पहले के 333 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है।
जेएम फाइनेंशियल, प्रभुदास लीलाधर और मोतीलाल ओसवाल भी BEL पर बुलिश
वहीं, जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि BEL एक्सपोर्ट, विविधीकरण, क्षमता विकास, प्रतिस्पर्धात्मकता और आधुनिकीकरण के जरिए विकास के नए अवसरों की खोज जारी रखेगी।
प्रभुदास लीलाधर भी BELकी लॉन्गटर्म ग्रोथ स्टोरी पर सकारात्मक बना हुआ है। उसका कहना है सरकार द्वारा डिफेंस में स्वदेशीकरण पर जोर दिए जाने, गैर-रक्षा क्षेत्रों में विविधीकरण, मजबूत बैलेंस शीट, मजबूत नकदी प्रवाह और रिटर्न अनुपात के कारण स्टॉक अच्छा लग रहा है। कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है।
जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल ने भी बीईएल को 360 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग दी है। प्रभुदास लीलाधर ने शेयर को 341 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'accumulate' रेटिंग दी है, जबकि नुवामा ने 304 रुपये के संशोधित लक्ष्य मूल्य के साथ काउंटर पर 'hold' रेटिंग दी है।
30 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर BEL के शेयर एक फीसदी से ज़्यादा गिरकर 317.80 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक इस शेयर में 72 फीसदी का उछाल आया है। जबकि इस दौरा बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ 15 फीसदी बढ़ा है। फिलहाल आज ये स्टॉक एनएसई पर 0.40 अंक यानी 0.13 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 317 रुपए के आसपास दिख रहा है।
जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल ने भी बीईएल को 360 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग दी है
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।