Get App

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, L&T, कॉनकॉर, पीबी फिनटेक, आईनॉक्स ग्रीन में कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

L&T के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 3950 के स्ट्राइक वाली कॉल 77.20 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 49 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 12:23 PM
बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, L&T, कॉनकॉर, पीबी फिनटेक, आईनॉक्स ग्रीन में कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
INOX GREEN पर मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 179 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: -हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी 24600 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। लेकिन बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दूसरी तरफ मिडकैप और स्मॉल कैप में शानदार OUTPERFORMANCE देखने को मिल रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स नए शिखर के बेहद करीब नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने एलएंडटी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने कॉनकोर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए पीबी फिनटेक पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ज्योति लैब पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः L&T

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने L&T के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 3950 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 77.20 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 49 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः CONCOR Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने CONCOR में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि CONCOR में 860 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 888 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 849 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें