Pravesh Gour, Swastika Investmart
Pravesh Gour, Swastika Investmart
200- डीएमए से मजबूत उछाल के बाद निफ्टी (25 अक्टूबर को निफ्टी 17656.35 पर क्लोज हुआ था) को 17800 के करीब रजिस्टेंस (प्रतिरोध) का सामना करना पड़ा। निफ्टी 25 अक्टूबर को 17656.35 के स्तर पर क्लोज हुआ था। निफ्टी के लिए 17500 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। ये इसका सपोर्ट लेवल भी है।
अक्टूबर में की मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले पुट बेस भी 17500 के आसपास दिख रहा है। अगर ये बेस नीचे खिसकता तो इस स्तर के नीचे, 17400-17300 अगला डिमांड जोन है। ऊपर की तरफ निफ्टी 17800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। अब 18000 पर इसके लिए अगली बाधा नजर आ रही है।
Nifty Bank index (41122.75) आउटपरफार्म कर रहा है। लेकिन ऊपर की तरफ इसको 41500-42000 के लाइफ टाइम हाई के करीब प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 40800-40500 पर सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद अगला सपोर्ट 40000-39700 पर है। अगर बैंक निफ्टी 42000 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसकी अगली मंजिल 42500-43000 होगी।
F&O एक्सपायरी के पहले बाजार में हमें वोलैटिलिटी के बीच कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन बाजार में सेक्टर और स्टॉक विशेष एक्शन देखने को मिलेगा।
आगे बाजार की दशा और दिशा के निर्धारण में ग्लोबल संकेतों, डॉलर इंडेक्स, यूएस बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की चाल का असर देखने को मिलेगा। घरेलू बाजार में सितंबर तिमाही के नतीजों का असर भी देखने को मिलेगा।
आज की तीन टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में ही मिल सकता है 20 फीसदी तक रिटर्न
MCX India: Buy | LTP: Rs 1495 | एमसीएक्स इंडिया में 1350 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Seshasayee Paper and Boards: Buy | LTP: Rs 311 | शेषासाई पेपर एंड बोर्ड्स में 285 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 360 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Ramky Infrastructure: Buy | LTP: Rs 267 | रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लि. में 235 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 314 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।