Stock Tips: ब्रोकरेज ने सुझाए ये पांच शेयर, 17% बढ़ जाएगा निवेश, टाटा का भी है एक स्टॉक

Stock Tips: स्टॉक मार्केट में ढेर सारे शेयर निवेश के लिए उपलब्ध हैं जिसमें रिस्क का लेवल अलग-अलग हैं। आमतौर पर कंज्यूमर स्टॉक्स को सबसे सुरक्षित शेयरों में रखा जाता है। अब निवेश के लिए ऐसे ही कुछ कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने पांच शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर निवेश किया जाए तो 17 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

अपडेटेड Jun 07, 2023 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL), आईटीसी (ITC), डाबर इंडिया (Dabur India), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और इमामी (Emami) में मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर 17 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Tips: स्टॉक मार्केट में ढेर सारे शेयर निवेश के लिए उपलब्ध हैं जिसमें रिस्क का लेवल अलग-अलग हैं। आमतौर पर कंज्यूमर स्टॉक्स को सबसे सुरक्षित शेयरों में रखा जाता है। अब निवेश के लिए ऐसे ही कुछ कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पांच शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर निवेश किया जाए तो 17 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसमें हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL), आईटीसी (ITC), डाबर इंडिया (Dabur India), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और इमामी (Emami) शामिल हैं। नीचे इन सभी पांचों शेयरों के टारगेट प्राइस के बारे में बताया जा रहा है।

    Hindustan Unilever Limited-HUL

    मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी एफएमसीजी और ओवरऑल पांचवी सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर इस महीने 2 फीसदी उछले हैं। आज यह बीएसई पर 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 2715.15 रुपये पर बंद हुआ है। मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 3010 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 11 फीसदी अपसाइड है।


    Crorepati Stocks: स्टील की बढ़ती मांग पर इस ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड कंपनी में निवेश का मौका, करोड़पति बनाने के बाद अब भी है दम

    ITC

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आईटीसी के शेयरों में मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 9 फीसदी से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। मौजूदा भाव की बात करें तो इसके शेयर आज बीएसई पर 0.24 फीसदी के उछाल के साथ 443.80 रुपये पर बंद हुए हैं। मार्केट कैप के हिसाब से यह देश की छठी सबसे बड़ी कंपनी है।

    Dabur India

    डाबर के शेयर आज 1.64 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 556.15 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 595 रुपये का टारगेट दिया है जो मौजूदा लेवल से करीब 7 फीसदी अपसाइड है।

    Tata Consumer Products

    टाटा ग्रुप की चाय-कॉफी बेचने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर आज 3.90 फीसदी के उछाल के साथ 822.55 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 910 रुपये का टारगेट फिक्स किया यानी कि मौजूदा लेवल पर निवेश कर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

    Tata Group के इस 'महंगे' शेयर पर फिदा ब्रोकरेज, आज के रिकॉर्ड भाव का भी टूटेगा रिकॉर्ड 

    Emami

    इमामी के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी कमजोर हुए हैं। सेंसेक्स 0.56 फीसदी के उछाल के साथ 63,142.96 रुपये पर बंद हुआ है जबकि इमामी 0.11 फीसदी टूटकर 394.10 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि एक्सपर्ट्स के टारगेट के हिसाब से इसे निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 460 रुपये का टारगेट दिया है जो मौजूदा लेवल से 17 फीसदी अपसाइड है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।