Stock Tips: स्टॉक मार्केट में ढेर सारे शेयर निवेश के लिए उपलब्ध हैं जिसमें रिस्क का लेवल अलग-अलग हैं। आमतौर पर कंज्यूमर स्टॉक्स को सबसे सुरक्षित शेयरों में रखा जाता है। अब निवेश के लिए ऐसे ही कुछ कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पांच शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर निवेश किया जाए तो 17 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसमें हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL), आईटीसी (ITC), डाबर इंडिया (Dabur India), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और इमामी (Emami) शामिल हैं। नीचे इन सभी पांचों शेयरों के टारगेट प्राइस के बारे में बताया जा रहा है।
मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी एफएमसीजी और ओवरऑल पांचवी सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर इस महीने 2 फीसदी उछले हैं। आज यह बीएसई पर 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 2715.15 रुपये पर बंद हुआ है। मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 3010 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 11 फीसदी अपसाइड है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आईटीसी के शेयरों में मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 9 फीसदी से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। मौजूदा भाव की बात करें तो इसके शेयर आज बीएसई पर 0.24 फीसदी के उछाल के साथ 443.80 रुपये पर बंद हुए हैं। मार्केट कैप के हिसाब से यह देश की छठी सबसे बड़ी कंपनी है।
डाबर के शेयर आज 1.64 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 556.15 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 595 रुपये का टारगेट दिया है जो मौजूदा लेवल से करीब 7 फीसदी अपसाइड है।
टाटा ग्रुप की चाय-कॉफी बेचने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर आज 3.90 फीसदी के उछाल के साथ 822.55 रुपये पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 910 रुपये का टारगेट फिक्स किया यानी कि मौजूदा लेवल पर निवेश कर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
इमामी के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी कमजोर हुए हैं। सेंसेक्स 0.56 फीसदी के उछाल के साथ 63,142.96 रुपये पर बंद हुआ है जबकि इमामी 0.11 फीसदी टूटकर 394.10 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि एक्सपर्ट्स के टारगेट के हिसाब से इसे निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 460 रुपये का टारगेट दिया है जो मौजूदा लेवल से 17 फीसदी अपसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।