Tata Group के इस 'महंगे' शेयर पर फिदा ब्रोकरेज, आज के रिकॉर्ड भाव का भी टूटेगा रिकॉर्ड

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि यह जिस भाव पर हैं, वैल्यूएशन के हिसाब से ब्रोकरेज को यह काफी महंगा लग रहा है। इसके बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा इस पर से हट नहीं रहा है और इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। टारगेट के हिसाब से यह शेयर आज के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा

अपडेटेड Jun 07, 2023 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2023 के वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक ट्रेंट कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी तरह उबर चुकी है। 2022-23 में इसका रेवेन्यू न सिर्फ दोगुने के करीब बढ़ गया बल्कि मुनाफे में भी मजबूत सुधार दिखा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Group Stocks: वेस्टसाइड (WestSide) के कपड़े बेचने वाली ट्रेंट (Trent) के शेयर में आज खास तेजी नहीं रही। हालांकि वित्त वर्ष 2023 में इसके शानदार प्रदर्शन के दम पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इसमें पैसे लगाने की सलाह दे रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसका मौजूदा वैल्यूएशन थोड़ा महंगा है, इसके बावजूद इसमें खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा गया है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इसके शेयर 1825 रुपये तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा लेवल से करीब 18 फीसदी अपसाइड है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 0.28 फीसदी के उछाल के साथ 1605 रुपये पर बंद हुए हैं। आज इंट्रा-डे में यह 1.16 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और ब्रोकरेज के टारगेट के हिसाब से यह रिकॉर्ड भी टूटने वाला है।

    Tata Group की Trent पर ब्रोकरेज को क्यों इतना भरोसा

    वित्त वर्ष 2023 के वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक ट्रेंट कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी तरह उबर चुकी है। 2022-23 में इसका रेवेन्यू न सिर्फ दोगुने के करीब बढ़ गया बल्कि मुनाफे में भी मजबूत सुधार दिखा। इसने कंसालिडेटेड आधार पर 370 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो जेनेरेट किया। ब्रोकरेज के मुताबिक लागत पर कठोर नियंत्रण और और खुद के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी चलाने की स्ट्रैटजी ने कच्चे माल के भाव में तेजी के असर को पाटने में मदद की। कंपनी आक्रामक तरीके से स्टोर्स की संख्या बढ़ा रही है, इसके बावजूद बैलेंस शीट में रिस्क या ऑपरेशन्स में कमजोरी से जुड़े रिस्क को इसने संभाल रखा है।


    Crorepati Stocks: स्टील की बढ़ती मांग पर इस ग्रेफाइट कंपनी में निवेश का मौका, करोड़पति बनाने के बाद अब भी है दम

    ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले समय में कच्चे माल की कीमतों में गिरावट आएगी और इसका ग्रॉस मार्जिन सुधरेगा। ट्रेंट के कपड़े की ब्रांड वेस्टसाइड (Westside) और जूडियो (Zudio) के रेवेन्यू की ग्रोथ की शानदार रही। अब ब्रोकरेज के मुताबिक हाइपरमार्केट चेन स्टार बाजार के दम पर ट्रेंट की ग्रोथ और शानदार रह सकती है।

    ब्रोकरेज के मुताबिक इसका मौजूदा वैल्यूशन काफी महंगा है। वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित ईपीएस के हिसाब से इसके शेयर 54.5 गुना ऊपर हैं। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की हाई ग्रोथ को देखते हुए इसका वैल्यूएशन सही कहा जा सकता है। ऐसे में 1825 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

    June Stocks: जेफरीज के मॉडल पोर्टफोलियो में इन शेयरों को मिली जगह, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?

    एक साल में 60% का रिटर्न

    ट्रेंट के शेयरों की बात करें तो पिछले साल 22 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 1009 रुपये पर था। इसके बाद एक साल में यह 60 फीसदी से अधिक उछलकर आज 1,618.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई और इस लेवल से यह फिसल गया। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह इस हाई लेवल से भी अभी ऊपर जाएगा।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।