June Stocks: निवेश के लिए मार्केट में कई सारे सेगमेंट हैं तो ऐसे में निवेश को लेकर उलझन होती है कि किसमें अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है। इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) की मानें तो फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट मुनाफा कमाने का शानदार मौका दे रहे हैं। जेफरीज इन सभी सेगमेंट को लेकर ओवरवेट है। इसमें भी सबसे अधिक भरोसा जेफरीज का फाइनेंशियल्स पर है। ब्रोकरेज ने 6 जून को इससे जुड़ी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह आईटी, एनर्जी, टेलीकॉम और कंज्यूमर डिस्क्रेशनेरी को लेकर अंडरवेट है।
इन वित्तीय शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव
जेफरीज के पोर्टफोलियो में 39.8 प्वाइंट्स के साथ सबसे अधिक दबदबा फाइनेंशियल शेयरों का है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस और चोलमंडलम फाइनेंस इसके टॉप पिक में हैं। फाइनेंशियल शेयरों में जेफरीज को सबसे अधिक भरोसा आईसीआईसीआई बैंक पर है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह अपनी मजबूत ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और हाई RoE को बरकरार रख सकता है। इसके अलावा मेट्रो और मेट्रो के नतीजे इलाकों में अपनी मजबूत स्थिति के दम पर कर्ज की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए बेहतर स्थिति में है।
ब्रोकरेज को एक्सिस बैंक पर भी तगड़ा भरोसा है और हाल में इसे अपग्रेड कर टॉप पिक में रख दिया था। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसकी फ्रेंचाइजी मजबूत हो रही है और हाई ग्रोथ और स्थाई RoE को लेकर ट्रैक पर है। इसके अलावा सिटीबैंक के भारतीयर रिटेल प्लेटफॉर्म के एक्सिस बैंक में विलय को लेकर भी ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं।
कंज्यूमर स्टेपल्स में ब्रोकरेज की ये है पसंद
हर दिन इस्तेमाल होने वाली चीजों जैसे कि कंज्यूमर स्टेपल्स की बात करें तो ब्रोकरेज के मॉडल पोर्टफोलियो में 12.8 प्वाइंट्स के साथ इसका वेटेज दूसरे स्थान पर है। इसमें ब्रोकरेज ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और जोमैटो पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का मानना है कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की नई मैनेजमेंट टीम का फोकस कैटेगरी डेवलपमेंट और बिजनेस सरलीकरण पर है और इसके चलते कंपनी की ग्रोथ मजबूत रह सकती है। कंपनी ने हाल ही में रेमंड के एफएमसीजी कारोबार को खरीद लिया जिस पर बाजार की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन मैनेजमेंट का भरोसा इस पर बना हुआ है।
कंज्यूमर स्टेपल्स में एक और स्टॉक जोमैटो पर ब्रोकरेज का भरोसा बना हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक भारत में फूड-सर्विसेज इंडस्ट्री शुरुआती अवस्था में है और यह फूड एंड ग्रॉसरी सेगमेंट का 10 फीसदी ही है जबकि विकसित देशों में यह 50-60 फीसदी पर है। इसके अलावा कंपनी अपना घाटा कम करने में दिलचस्पी दिखा रहा है यानी कि मुनाफे में सुधार होगा।
रियल एस्टेट में इन शेयरों पर भरोसा
जेफरीज के मॉडल पोर्टफोलियो में रियल एस्टेट का वेटेज 3.8 है। इस सेक्टर में ब्रोकरेज का भरोसा मैक्रोटेक और गोदरेज प्रॉपर्टीज पर है। मैक्रोटेक को लेकर एनालिस्ट्स का कहना है कि इसकी जमीनें जहां पर हैं, वहां कुछ बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पूरे होने के बाद इसकी जमीनों की कीमत फिर से तय होगा। इसके बाद यह और ऊपर चढ़ेगा।
वहीं गोदरेज प्रॉपर्टीज को लेकर ब्रोकरेज का भरोसा इसकी टियर-1 के चार बड़े शेयरों में मजबूत स्थिति के चलते है। इसके अलावा यह महंगी होने वाली जमीनों को समय रहते यानी सस्ते में खरीदने की स्ट्रैटजी पर काम करती है जिससे इसे फायदा मिलता है और इसका बैलेंस शीट भी बेहतर है जिसके चलते ब्रोकरेज का भरोसा इस पर है।