7th Pay Commission: अगले महीने केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर पर फैसला कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार जुलाई में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में सीधे 8,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में रिवीजन (Fitment Factor Revision) होने से बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। सरकारी कर्मचारी भी काफी समय से सरकार से फिटमेंट फैक्टर बढाने की डिमांड कर रहे हैं।
फिटमेंट फैक्टर में होगा जल्द रिवीजन
अभी सरकारी कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है। अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाए तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 26 हजार रुपए हो जाएगी। अभी अगर आपकी मिनिमम सैलरी 18,000 रुपए है तो अलाउंस को छोड़कर आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से 46,260 रुपए (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे। अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपकी सैलरी 95,680 रुपए (26000X3.68 = 95,680) होगी।
कर्मचारी काफी समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की कर रहे हैं मांग
सरकारी कर्मचारी लगातार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से उनकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। कर्चमारियों के वेतन में सीधे 8,000 रुपये बढ़ जाएंगे। बेसिक वेतन बढ़ने के साथ इससे जुड़े भत्ते जैसे महंगाई भत्ता (Dearness Allwance - DA), हाउस रेंट अलॉउंस आदि भी बढ़ जाएंगे क्योंकि ये भी बेसिक सैलरी पर ही मिलते हैं।
जुलाई का महीना केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है, क्योंकि महंगाई भत्ता (डीए) में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार डीए को मौजूदा 45 फीसदी के स्तर से बढ़ाकर मामूली 46 फीसदी करने पर विचार कर रही है। यदि यह निर्णय लागू होता है तो स्वाभाविक रूप से कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी।