Hot Stocks: 2-3 हफ्ते में ही हासिल करना चाहते हैं डबल डिजिट रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

निफ्टी के ओवरऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालने के पता चलता है निफ्टी जब तक 17420 के ऊपर टिका रहता है तब तक इसमें 18115 की तरफ जानें की संभावना बनी हुई है

अपडेटेड Oct 29, 2022 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
ग्रन्यूल्स इंडिया में 318 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 435 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

     VIDNYAN SAWANT

    वीकली चार्ट पर कीमतें हायर हाई-हायर लो फार्मेंशन बनाए हुए हैं। ये निफ्टी में पॉजिटिव अंडरटोन कायम रहने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर देखें तो निफ्टी पिछले कुछ दिनों से 17600-17800 की रेंज में घूम रहा है। डेली टाइम फ्रेम पर RSI (relative strength index)हायर हाई, हायर लो बनाते हुए तेजी दिख रहा है। ये कीमतों में मजबूती कायम रहने के संकेत हैं।

    निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज कौन से लेवल्स होंगे अहम, दोनों इंडेक्स में क्या हो आपकी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी


    निफ्टी के लिए अब 17420 पर पहला और 17100 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 17920 पर पहला रजिस्टेंस और 18115 पर दूसरा बड़ा रजिस्टेंस है। निफ्टी के ओवरऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालने के पता चलता है निफ्टी जब तक 17420 के ऊपर टिका रहता है तब तक इसमें 18115 की तरफ जानें की संभावना बनी हुई है।

    आज की तीन टॉप शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में दिख सकती है 22 फीसदी तक की तेजी।

    Container Corporation: Buy | LTP: Rs 790 | कंटेनर कॉर्पोरेशन में 720 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 950 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    Bharat Forge: Buy | LTP: Rs 821.20 | भारत फोर्ज में 735 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1000 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। भारत फोर्ज वर्तमान में अपने रिकॉर्ड हाई के पास कारोबार कर रहा है। ये बताता है कि स्टॉक पहले से ही मजबूत मोमेंटम में है। पिछले कारोबारी सप्ताह में, कीमतों ने रेक्टैंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया था, जो पहले के अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। वीकली टाइम फ्रेम पर आरएसआई ने भी हायर हाई, हायर लो बनाना शुरू कर दिया है,जो इस स्टॉक में तेजी कायम रहने को संकेत दे रहा है।

    Granules India: Buy | LTP: Rs 369.15 | ग्रन्यूल्स इंडिया में 318 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 435 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।