Senco Gold stock : कॉरपोरेट स्कैन में आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़ा सेनको गोल्ड का मैनेजमेंट। फेस्टिवल से पहले घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 2700 डॉलर के करीब दिख रहा है। MCX पर सोने का भाव 76000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। चांदी भी 92000 के पार पहुंच गई है। सोने-चांदी में तेजी का फेस्टिवल में मांग पर कैसा होगा असर इस पर बातचीत करते हुए सेनको गोल्ड के CFO संजय बंका ने कहा कि कंपनी ने 'Sennes Fashion' नाम से नई सब्सिडियरी बनाई है।
नई सब्सिडियरी का नए कारोबार पर फोकस होगा। इसके जरिए लाइफस्टाइल, लेदर, नॉन-लेदर प्रोडक्ट बेचे जाएंगे। लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी कारोबार नई सब्सिडियरी में आएगा। सेनको गोल्ड का गाइडेंस पर बात करते हुए संजय बंका ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में 18-20 फीसदी आय ग्रोथ का अनुमान है। इस अवधि में 18 से 20 नए स्टोर जोड़ने का लक्ष्य है।
पहली तिमाही में 9 फीसदी की सेल्स ग्रोथ दर्ज की गई है। इसमें निर्यात, ई-कॉमर्स, बी2बी सभी तरीके के होने वाली बिक्री शामिल है। इस अवधि में खुदरा बिक्री में 11 फीसदी की और एसएसएसजी में 4 फीसदी की बढ़त हुई है। अक्षय तृतीया पर पिछले वर्ष की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। पिछले वर्ष की तुलना में औसत लेनदेन मूल्य में 12 फीसदी की बढ़त हुई। पहली तिमाही में कंपनी ने 6 नए शोरूम खोले। कुल शोरूम 165 हो गए हैं।
वर्ष और दूसरी तिमाही के लिए गाइडेंस
कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही और दूसरी छमाही में शादी की खरीदारी के लिए तैयारी है। इस वर्ष 18 - 20 फीसदी की दर से ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 18-20 नए स्टोर खोलने के साथ इस वर्ष 18-20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा है।
Senco Gold की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 74.65 रुपए यानी 5.41 फीसदी की तेजी के साथ 1453.70 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 1,482 रुपए और दिन का लो 1,390.05 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,014,994 शेयर और मार्केट कैप 11,298 करोड़ रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 15.30 फीसदी और 1 महीने में 33.23 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 3 महीने में इसने 39.42 फीसदी रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 1 साल में 177 फीसदी भागा है।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सेनको गोल्ड पर तेजी की राय रखता है और 17 सितंबर 2024 की अपनी शोध रिपोर्ट में एमके ग्लोबल ने 1600 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ इस स्टॉक पर BUY रेटिंग की सिफारिश की है।