Credit Cards

बाजार में अभी तो करेक्शन शुरू हुआ है, लेकिन किसी बड़े क्रैश की आशंका नहीं -रवि धर्मशी

ऑटो में कई चुनौतियां है। इस सेक्टर के रिवाइवल में टाइम लगेगा। बड़े निजी बैंकों के वैल्युएशन 15 साल के निचले स्तर पर है। बड़े निजी बैंकों को लेकर रवि धर्मशी का पॉजिटिव नजरिया है। निजी बैंकों के प्रदर्शन में 2-3 तिमाही में सुधार संभव है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
रवि का कहना है कि RBI के लिक्विडिटी पर सख्ती से फेस्टिव सीजन में सुस्ती देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में लार्जकैप IT कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े ValueQuest Investment Advisors के CIO रवि धर्मशी। शेयर बाजार में 21 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रवि धर्मशी दिग्गज स्टॉक पिकर माने जाते हैं। रवि वैल्यूक्वेस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के फाउंडर और CEO हैं। इनको भारतीय शेयर बाजार में 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। ये RARE एंटरप्राइजेज के साथ 4 साल रहे हैं। रवि अमेरिका के मैकलम बिजनेस स्कूल से MBA हैं। ये लंबे समय तक अच्छा रिटर्न देने में माहिर हैं। आइये रवि से जानते हैं कि मौजूदा बाजार में उनका फोकस कहां हैं।

अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने और US चुनाव के चलते बाजार में अनिश्चितता

रवि धर्मशी की राय है कि बाजार में अभी करेक्शन शुरू हुआ है। बाजार में बड़े क्रैश की आशंका नहीं है। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने और US चुनाव के चलते बाजार में अनिश्चितता है। FIIs की होल्डिंग 16 फीसदी के साथ 15 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। RBI के लिक्विडिटी पर सख्ती से फेस्टिव सीजन में सुस्ती देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में लार्जकैप IT कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। मिडकैप IT का प्रदर्शन अच्छा रहा है।


ऑटो सेक्टर के रिवाइवल में लगेगा टाइम

ऑटो में कई चुनौतियां है। इस सेक्टर के रिवाइवल में टाइम लगेगा। बड़े निजी बैंकों के वैल्युएशन 15 साल के निचले स्तर पर है। बड़े निजी बैंकों को लेकर रवि धर्मशी का पॉजिटिव नजरिया है। निजी बैंकों के प्रदर्शन में 2-3 तिमाही में सुधार संभव है। चीन की वजह से केमिकल कंपनीयों के मार्जिन पर असर संभव है। चीन की तरफ से केमिकल डंपिंग में तेज बढ़ोतरी हुई है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।