Creditaccess Grameen Share Price: माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की कंपनी, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में आज 19 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 6.5 फीसदी तक टूटकर 1,126 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसकी रेटिंग घटा दी। गोल्डमैन सैक्स ने तो इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 42 फीसदी तक की गिरावट का अनुमान जताया है।
गोल्डमैन सैक्स ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों को 'Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर को किसी भी एनालिस्ट्स से मिला सबसे कम टारगेट प्राइस है। यह टारगेट प्राइस शुक्रवार 16 मई के बंद भाव से कंपनी के शेयरों करीब 42 फीसदी तक गिरावट आने की आशंका जताता है।
वहीं CLSA ने भी इस शेयर की रेटिंग को घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है और इसके लिए 1,050 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में पिछले बंद भाव से करीब 12.5 फीसदी गिरावट का अनुमान है।
इस बीच ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 1,090 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि यह टारगेट भी कंपनी के शेयरों में पिछले बंद भाव से करीब 9 फीसदी गिरावट का अनुमान है।
मार्च तिमाही में 88% घटा शुद्ध मुनाफा
गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट में पिछले साल की तुलना में 7% की गिरावट आई, लेकिन यह उसके अनुमान से 6% अधिक था। ऐसा कर्मचारियों से जुड़े ऑपरेटिंग खर्च में भारी कमी के कारण हुआ। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की क्रेडिट लागत लगभग 9.85% ऊंची रही, जिसके कारण पिछले वित्त वर्ष की तुलना में शुद्ध मुनाफे में लगभग 88% की गिरावट आई। इसके अलावा कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी पिछले वर्ष की तुलना में 3% की गिरावट देखी गई।
वहीं CLSA ने कहा कि ऊंचे क्रेडिट लागत के चलते कंपनी के शुद्ध मुनाफे में गिरावट आई। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की क्रेडिट लागत आगे भी 5.5% से 6% के साथ ऊंची बनी रह सकती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की क्रेडिट लागत 7.3% थी। कंपनी के मैनेजमेंट के मुताबिक, अगले छह महीने तक और तनाव बना रह सकता है।
NSE पर दोपहर 2 बजे के करीब, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के 6.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1,126 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 27.28 फीसदी की तेजी चुकी है। कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई 1,551.95 रुपये है और फिलहाय शेयर इस स्तर से करीब 28 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।