रेलवे सेक्टर पर CRISIL की रिपोर्ट, कैसी है भारतीय रेल की रफ्तार?

क्रिसिल ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि पिछले एक दशक में भारतीय रेल की यात्रा में कई बदलाव आए है। रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बेहतर टेक्नोलॉजी अपडेट और बेहतर ऑपरेशनल अपग्रेड जैसे कई बदलाव आए हैं

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों को री-डेवलप किया गया है। रेलवे स्टेशनों के मॉडर्नाइजेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया गया है

रेलवे पर हाल में आई क्रिसिल ( CRISIL) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक दशक में रेलवे सेक्टर ने ग्रोथ के नए आयाम छुए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के डेवलपमेंट के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2016 से अबतक करीब 17.4 लाख करोड़ का निवेश किया है। आइए इस रिपोर्ट से जानते हैं कि रेलवे के आधुनिकीकरण से भारत की इकोनॉमी को कैसे मिल रही है नई रफ्तार।

रेलवे सेक्टर पर CRISIL की रिपोर्ट, कैसी है भारतीय रेल की रफ्तार?

क्रिसिल ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि पिछले एक दशक में भारतीय रेल की यात्रा में कई बदलाव आए है। रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बेहतर टेक्नोलॉजी अपडेट और बेहतर ऑपरेशनल अपग्रेड जैसे कई बदलाव आए हैं।


वित्त वर्ष 2016 से अब तक रेलवे इंफ्रा सुधार के लिए 17.4 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट और इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए निवेश हुआ है। रेलवे के आधुनिकीकरण से भारत की इकोनॉमी को नई रफ्तार मिली है। रेलवे केपैक्स में 12 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। सरकार का फोकस ट्रैक, ट्रेन और स्टेशन डेवलपमेंट पर है। बेहतर इंफ्रा और रीडेवलपमेंट से रेलवे की आय के स्त्रोत बढ़े हैं।

रेलवे: क्या-क्या बदला?

रेलवे में सबसे ज्यादा काम ट्रैक अपग्रेडेशन पर हो रहा है। 1.08 लाख करोड़ की लागत से कई हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के निर्माण का काम चल रहा है। 3300 KM के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। वित्त वर्ष 2024 तक 94 फीसदी से ज्यादा ब्रॉड गेज नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है। वित्त वर्ष 2016 से अब तक करीब 5,269 किमी को ब्रॉड गेज नेटवर्क में बदला गया है। वित्त वर्ष 2016-24 तक करीब 15,861 km के ट्रैक डबलिंग को पूरा किया गया है। 1,465 km रूट को कवच के तहत सुरक्षित किया गया है।

BIG BROKERAGE REPORT: कंज्यूमर सिक्लिकल्स में होगी सबसे ज्यादा ग्रोथ, पावर और न्यू एनर्जी बनेंगे ग्रोथ के नए लीडर -GOLDMAN SACHS

रोलिंग स्टॉक एडवांसमेंट

जनवरी 2024 तक 82 वंदे भारत और 8 तेजस ट्रेन ऑपरेशनल की गई हैं। 300 WAG-12B- इ-लोकोमोटिव इंजन की डिलीवरी की गई है। 23,000 कन्वेंशनल कोच को LHB में अपग्रेड किया गया है। 144 इंजनों को कवच के तहत सुरक्षित रूट पर चालू किया गया है। एडवांस सेफ्टी सिस्टम से रेलवे दुर्घटनाओं में कमी आई है।

रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण

क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों को री-डेवलप किया गया है। रेलवे स्टेशनों के मॉडर्नाइजेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। 6,000 रेलवे स्टेशनों पर फ्री wifi की सुविधा मौजूद है। Next-Gen ई-टिकटिंग सिस्टम की क्षमता हर मिनट 26000 टिकट है। FY21 से अबतक 3.6 करोड़ ग्राहकों को ई-केटरिंग सर्विस दी गई है। FY21 से अब तक रेल मदद के जरिये 6 लाख दिक्कतें सुलझाई गई हैं। 2,000 से ज्यादा फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।