Credit Cards

Crompton Greaves: नए निवेश का ग्रोथ पर दिख रहा असर, मैनेजमेंट से जानें आगे के लिए क्या है ग्रोथ प्लान

Crompton Greaves Consumer के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 31% बढ़ा है। साथ ही मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ है। वहीं कंपनी ने क्रॉप्टन 2.0 नाम से नई स्ट्रैटेजी शुरू की है।FY25 में $100 करोड़ बिक्री का लक्ष्य है

अपडेटेड Feb 21, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
प्रोमीत घोष ने कहा कि क्रॉम्पटन 2.0 में रेवेन्यू और मुनाफा बढ़ाने पर फोकस है। मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश है।

तीसरी तिमाही में Crompton Greaves Consumer  के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 31% बढ़ा है। साथ ही मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ है। वहीं कंपनी ने क्रॉप्टन 2.0 नाम से नई स्ट्रैटेजी शुरू की है।FY25 में $100 करोड़ बिक्री का लक्ष्य है। FY25 में डबल-डिजिट ग्रोथ रहने की उम्मीद है। नए सेगमेंट में कंपनी की एंट्री करने की योजना है।

अगले 5 साल में टर्नओवर दोगुना करने का लक्ष्य है। ये रणनीति कितनी कारगर है। कंपनी के नतीजो और आगे के ग्रोथ प्लान पर बात करते हुए क्रॉम्टन कंज्यूमर के MD और CEO प्रोमीत घोष ने कहा कि क्रॉम्पटन 2.0 में रेवेन्यू और मुनाफा बढ़ाने पर फोकस है। मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश है। इनोवेशन, डिजिटाइजेशन, एडवर्टिजमेंट पर जोर है।

कंपनी ने 2 नए मोटर प्लेटफॉर्म डेवलप किए हैं। न्यूक्लियस और एक्सटेक नाम से 2 प्लेटफॉर्म डेवलप किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि नए प्लेटफॉर्म का मर्जिन पर असर आगे पता चलेगा। नए प्लेटफॉर्म के जरिए हम फ्यूचर के लिए तैयार हो रहे हैं। 1 जनवरी 2026 से पंखे की एनर्जी रेटिंग 1 पायदान बढ़ेगी।


फिलहाल डिमांड का क्या स्थिति पर बात करते हुए प्रोमीत घोष ने कहा कि पिछले 2-3 तिमाहियों में डिमांड में थोड़ी सुस्ती रही। अब लोगों की खर्च करने क्षमता बढ़ रही है। डिमांड आउटलुक पॉजिटिव लग रहा है।

FY26 के ग्रोथ गाइडेंस क्या हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन और इनोवेशन पर निवेश कर रहे हैं। नए निवेश का ग्रोथ पर असर दिख रहा है। रेवेन्यू और मुनाफा आने वाले दिनों में बढ़ेगा।

प्रोजेक्ट उन्नति पर आगे भी काम जारी रहेगा। प्रोजेक्ट उन्नति में कुछ और एरिया जोड़ा है। प्रोजेक्ट उन्नति से मार्जिन बढ़ी है। Butterfly Gandhimati के प्रदर्शन में और सुधार होंगे। प्रोडक्ट और चैनल प्राइसिंग पर फोकस रहा।

बता दें कि रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 1,769 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA में 25 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वहीं EBITDA MARGIN 8.9 फीसदी से बढ़कर 10.6 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के अन्य आय पर नजर डालें तो इसमें 31 फीसदी की गिरावट आई है।

Stock Market Strategy: 22,725-22,800 पर अहम सपोर्ट, अनुज सिंघल से जानें बाजार में आज कैसा है ट्रेड सेटअप

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।