Get App

Crompton Greaves: नए निवेश का ग्रोथ पर दिख रहा असर, मैनेजमेंट से जानें आगे के लिए क्या है ग्रोथ प्लान

Crompton Greaves Consumer के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 31% बढ़ा है। साथ ही मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ है। वहीं कंपनी ने क्रॉप्टन 2.0 नाम से नई स्ट्रैटेजी शुरू की है।FY25 में $100 करोड़ बिक्री का लक्ष्य है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 1:48 PM
Crompton Greaves: नए निवेश का ग्रोथ पर दिख रहा असर, मैनेजमेंट से जानें आगे के लिए क्या है ग्रोथ प्लान
प्रोमीत घोष ने कहा कि क्रॉम्पटन 2.0 में रेवेन्यू और मुनाफा बढ़ाने पर फोकस है। मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश है।

तीसरी तिमाही में Crompton Greaves Consumer  के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 31% बढ़ा है। साथ ही मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ है। वहीं कंपनी ने क्रॉप्टन 2.0 नाम से नई स्ट्रैटेजी शुरू की है।FY25 में $100 करोड़ बिक्री का लक्ष्य है। FY25 में डबल-डिजिट ग्रोथ रहने की उम्मीद है। नए सेगमेंट में कंपनी की एंट्री करने की योजना है।

अगले 5 साल में टर्नओवर दोगुना करने का लक्ष्य है। ये रणनीति कितनी कारगर है। कंपनी के नतीजो और आगे के ग्रोथ प्लान पर बात करते हुए क्रॉम्टन कंज्यूमर के MD और CEO प्रोमीत घोष ने कहा कि क्रॉम्पटन 2.0 में रेवेन्यू और मुनाफा बढ़ाने पर फोकस है। मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश है। इनोवेशन, डिजिटाइजेशन, एडवर्टिजमेंट पर जोर है।

कंपनी ने 2 नए मोटर प्लेटफॉर्म डेवलप किए हैं। न्यूक्लियस और एक्सटेक नाम से 2 प्लेटफॉर्म डेवलप किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि नए प्लेटफॉर्म का मर्जिन पर असर आगे पता चलेगा। नए प्लेटफॉर्म के जरिए हम फ्यूचर के लिए तैयार हो रहे हैं। 1 जनवरी 2026 से पंखे की एनर्जी रेटिंग 1 पायदान बढ़ेगी।

फिलहाल डिमांड का क्या स्थिति पर बात करते हुए प्रोमीत घोष ने कहा कि पिछले 2-3 तिमाहियों में डिमांड में थोड़ी सुस्ती रही। अब लोगों की खर्च करने क्षमता बढ़ रही है। डिमांड आउटलुक पॉजिटिव लग रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें