तीसरी तिमाही में Crompton Greaves Consumer के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 31% बढ़ा है। साथ ही मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ है। वहीं कंपनी ने क्रॉप्टन 2.0 नाम से नई स्ट्रैटेजी शुरू की है।FY25 में $100 करोड़ बिक्री का लक्ष्य है। FY25 में डबल-डिजिट ग्रोथ रहने की उम्मीद है। नए सेगमेंट में कंपनी की एंट्री करने की योजना है।