Credit Cards

करोड़पति बनाने वाले शेयर: इन 10 शेयरों ने पिछले 5 साल में 10 लाख रुपये को बना दिया 1.7 करोड़

शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर है, जिन्होंने अपने निवेशकों के लिए तेजी से पैसा बनाया है

अपडेटेड Dec 15, 2021 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
इन 10 शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के लिए सबसे तेजी से पैसा बनाया

शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर है, जिन्होंने अपने निवेशकों के लिए तेजी से पैसा बनाया है। यहां आपको कुछ ऐसे ही 10 स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें अगर आप आपने 5 साल पहले एक-एक लाख रुपये यानी कुल 10 लाख निवेश किए हुए होते तो आज यह बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गया होता।

ये 10 शेयर हैं- अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite), अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), टनाला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms), रुचि सोया (Ruchi Soya), अलकाइल अमाइन्स (Alkyl Amines), वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global), APL अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes), P&G हेल्थ (P&G Health) और एस्कॉर्ट्स (Escorts)।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात मुख्यालय वाली अडानी ट्रांसमिशन पिछले 5 सालों (2016 से 2021) में सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरी है। कंपनी ने अपने निवेशकों की संपत्ति में सालाना 93 पर्सेंट की दर से बढ़ोतरी की है। इसके बाद दूसरे स्थान पर दीपक नाइट्रेट है, जिसने अपने निवेशकों की संपत्ति सालाना 90 पर्सेंट की दर से बढ़ाया है।


Mutual Funds ने इन 10 माइक्रो-कैप शेयरों में की नए सिरे से खरीदारी, क्या आपके पास हैं ये स्टॉक?

बाकी शेयरों की बात करें तो अडानी इंटरप्राइजेज ने 86 फीसदी, टनाला प्लेटफॉर्म ने 85 फीसदी, रुचि सोया ने 81 फीसदी, अलकाइल अमाइन्स ने 79 फीसदी, वैभव ग्लोबल ने 64 फीसदी, APL अपोलो ट्यूब्स ने 60 फीसदी, P&G हेल्थ ने 57 फीसदी और एस्कॉर्ट्स ने 56 फीसदी की सालाना दर से इन 5 सालों में अपने निवेशकों की संपत्ति बढ़ाई है।

यह भी दिचलस्प है कि 5 साल पहले इन 10 शेयरों में 7 शेयर, 20 या उससे कम की P/E पर ट्रेड कर रहे थे। यह बताता है कि अगर आपने अच्छे क्वालिटी स्टॉक की किफायती दर पर पहचान कर ली, तो यह संपत्ति बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन बन सकता है। आज ये सभी शेयर काफी अधिक मल्टीपल पर कारोबार कर रहे हैं।

कुल मिलाकर भारत में वेल्थ क्रिएशन की स्पीड इससे तेज कभी नहीं रही है। पिछले 5 सालों में भारत में निवेशकों और आंत्रप्रेन्योर्स ने इक्विटी के जरिए 71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है, जो अब तक का सबसे अधिक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।