छोटे मार्केट कैप वाले कई क्वालिटी शेयरों ने साल 2021 में दमदार प्रदर्शन किया है। बाजार में आई हालिया गिरावट के बावजूद इन शेयरों में ऊपर बढ़ने का ट्रेंड अभी भी बरकरार है। पिछले एक साल में माइक्रोकैप शेयरों वाले NIFTY Microcap 250 TRI इंडेक्स ने 87% का शानदार रिटर्न दिया है। जबकि इसके मुकाबले NIFTY 50 TRI, Nifty Midcap 150 TRI और Nifty Smallcap 250 इंडेक्सों का रिटर्न क्रमश: 31 पर्सेंट, 54 पर्सेंट और 70 पर्सेंट रहा है। माइक्रोकैप शेयरों में निवेश काफी जोखिम भरा रहता है, लेकिन इनके अधिक अधिक रिटर्न देने की संभावना भी रहती है। माइक्रोकैप स्कीमों के फंड मैनेजर विभिन्न पैरामीटर को अपनाकर उन शेयरों का चुनने में लगे रहते हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की संभावना हो। यहां आपको कुछ 10 ऐसे ही माइक्रोकैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें विभिन्न म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पिछले तीन महीने में अपने पोर्टफोलियो में पहली बार जोड़ा है। सभी आंकड़े 30 नवंबर, 2021 तक के हैं। 4,000 करोड़ से कम मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले शेयरों को माइक्रोकैप शेयर माना जाता है।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 403 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,584 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 9
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 14
SBI मिडकैप सहित एसबीआई की चार इक्विटी स्कीमों ने इस स्टॉक को हाल ही में पहली बार अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। इसके अलावा टाटा स्मॉल कैप, L&T बिजनेस साइकल और निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप ने इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में नए सिरे से जोड़ा है।
इंजरसॉल-रैंड (इंडिया) लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 180 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 3,703 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 8
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 14
ICICI प्रूडेंशियल की करीब 5 स्कीमों, इंवेस्को इंडिया स्मॉलकैप, टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर और निप्पॉन इंडिया वैल्यू ने हाल के महीनों में इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है।
मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 134 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 3,916 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 6
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 17
एक्सिस वैल्यू, आदित्य बिड़ला SL प्योर वैल्यू और एक्सिस रेगुलर सेवर फंड जैसी स्कीमों ने पिछले तीन महीनों में इस शेयर में नई पोजिशन ली है।
DCB बैंक लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 730 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 2,535 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 6
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 36
टाटा स्मॉल कैप, UTI बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, UTI स्मॉल कैप और ICICIC प्रू स्मॉलकैप इंडेक्स फंड ने हाल में इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है।
हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 182 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 3,540 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 4
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 12
ICICI प्रू स्मॉलकैप इंडेक्स फंड, निप्पॉन इंडिया निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड, मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 500 फंड ने हाल के महीनों में इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।
PTC इंडिया लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 130 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 3,280 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 4
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 8
इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप, टाटा इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनवेस्को इंडिया कॉन्ट्रा और निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड्स ने अपने पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को हाल में शामिल किया है।
अरविंद लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 301 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 3,045 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 4
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 11
HSBC मिड कैप, क्वांट टैक्स और महिंद्रा मैन्युलाइफ फ्लेक्सी कैप योजना ने स्टॉक में नई पोजीशन ली है।
Kirloskar Pneumatic Company Ltd
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 462 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 2,753 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 4
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 8
टाटा स्मॉल कैप, PGIM इंडिया स्मॉल कैप, DSP India T.I.G.E.R और क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने हाल ही में नए सिरे से इस स्टॉक में खरीदारी की।
Story continues below Advertisement
फोर्स मोटर्स लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 38 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,715 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 4
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 9
चार प्रमुख MF स्कीमों ने इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में हाल में जोड़ा है।
करुण वैश्य बैंक लिमिटेड
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से स्टॉक में किया कुल निवेश: 403 करोड़ रुपये
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,584 करोड़ रुपये
कितने नए MFs स्कीमों ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ा: 4
कुल कितने MFs स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है: 25
LIC MF बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, UTI स्मॉल कैप, HDFC बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज और ICIC प्रू स्मॉलकैप इंडेक्स फंड ने अपने संबंधित पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को नया शामिल किया है।