Cryptocurrency Prices today: क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के बावजूद, Gifto में आई 54% की तेजी

Gifto में पिछले 24 घंटों में 54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 6.62 रुपये पर दिख रहा है। वहीं Tether 3 फीसदी की बढ़त के साथ 81.4 रुपये पर नजर आ रहा है जबकि Dent 0.412 फीसदी की बढ़त 7.57 रुपये पर दिख रहा है।

अपडेटेड Dec 04, 2021 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement
बिटकॉइन 2.91 फीसदी की गिरावट के साथ 43,34,512 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं Ethereum 4.32 फीसदी की गिरावट के साथ 3,40,904 रुपये पर नजर आ रहा है जबकि Binance Coin 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 47,998 रुपये पर दिख रहा है।

पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट की बाजार पूंजी में 6.36 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और यह 2.44 लाख करोड़ डॉलर पर रही है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 137.5 अरब डॉलर रहा है। इस अवधि में इसमें 19.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में बिटकॉइन के बाजार प्रभुत्व में 0.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वर्तमान में 41.04 फीसदी पर है।

DeFi पर वर्तमान में टोटल वॉल्यूम 17.37 बिलियन नजर आ रहा है जो पिछले 24 घंटे के टोटल क्रिप्टो मार्केट का 12.63 फीसदी है। सभी स्टेबल कॉइन का वॉल्यूम 109.16 अरब डॉलर पर नजर आ रहा है जो पिछले 24 घंटे के कुल क्रिप्टो का 79.83 फीसदी है।

वर्तमान में बिटकॉइन की हिस्सेदारी 41.09 फीसदी पर है। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 0.04 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। भारतीय बाजार की बात करें तो बिटकॉइन 2.91 फीसदी की गिरावट के साथ 43,34,512 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं Ethereum 4.32 फीसदी की गिरावट के साथ 3,40,904 रुपये पर नजर आ रहा है जबकि Binance Coin 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 47,998 रुपये पर दिख रहा है।


Emkay की है इन IT स्टॉक पर नजर, 12-33 % का दे सकते हैं रिटर्न

दूसरी तरफ Gifto में पिछले 24 घंटों में 54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 6.62 रुपये पर दिख रहा है। वहीं Tether 3 फीसदी की बढ़त के साथ 81.4 रुपये पर नजर आ रहा है जबकि Dent 0.412 फीसदी की बढ़त 7.57 रुपये पर दिख रहा है।

गौरतलब है कि कल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा था कि वो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में विश्वास रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्रिप्टोकरेंसी से अलग है और विश्वास और समानता पर आधारित समाज को बनाने में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी महत्तवपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने आगे कहा था कि ब्लॉकचेन को यूज करके हम किसी भी तरीके के ट्रांजैक्शन में अभूतपूर्व सुरक्षा , विश्वास, ऑटोमेशन और कार्यक्षमता ला सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 04, 2021 11:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।