Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे मजबूत होकर 87.00 के स्तर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि आज भारतीय रुपया पॉजिटिव मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और अमेरिकी डॉलर में नरमी के कारण संभलता दिखा। भारत की रिटेल महंगाई फरवरी में 4.26 फीसदी से घटकर 3.61 फीसदी पर आ गई है। ये 7 महीने का सबसे निचला स्तर है। इसके 4 फीसदी पर रहने का पूर्वानुमान था। औद्योगिक उत्पादन या आईआईपी का आंकड़ा भी जनवरी में 3.5 फीसदी के पूर्वानुमान की तुलना में 5 फीसदी पर रहा है। फरवरी में अमेरिका की रिटेल महंगाई 2.9 फीसदी के पूर्वानुमान की तुलना में घटकर 2.8 फीसदी पर रही है। जबकि कोर सीपीआई 3.2 फीसदी के अनुमान की तुलना में घटकर 3.1 फीसदी रह गई है। हालांकि,कमजोर घरेलू बाजारों ने रुपए में किसी तेज बढ़त के लिए बाधा का काम किया।
उम्मीद है कि अनुमान से बेहतर आंकड़ों और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी के कारण रुपया थोड़े सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजार, चल रहे ट्रेडवॉर और एफआईआई निकासी से इसमें तेज उछाल पर रोक लग सकती है। ट्रेडरों की नजर पीपीआई और अमेरिका से साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों पर रहेगी। USDINR स्पॉट कीमत 86.80 रुपये से 87.25 रुपये के बीच ट्रेड करने की उम्मीद है।
इस बीच इक्विटी बाजार पर नजर डालें तो इस पर आज दबाव देखने को मिला है। Nifty आज 22400 के नीचे हुआ बंद हुआ है। Sensex 200 अंक की गिरावट के साथ 73,829 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 73 अंक गिरकर 22,397 पर बंद हुआ है। जबकि, बैंक निफ्टी 4 अंक चढ़कर 48,060 पर बंद हुआ है। मिडकैप 362 अंक गिरकर 48,125 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।