Forex Market : भारतीय रुपया मंगलवार को 40 पैसे गिरकर 86.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। जबकि सोमवार को यह 85.84 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय रुपये में आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट दखने को मिली। जिसका मुख्य कारण आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग और भारतीय इक्विटी बाजारों से विदेशी फंडों का लगातार बाहर जाना रहा है। नतीजतन, रुपया इस महीने अपने एशियाई समकक्ष मुद्राओं के बीच सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा के रूप में उभरा है।
दिलीप परमार ने आगे कहा कि रुपये के लिए बाजार की धारणा नकारात्मक बनी हुई है। खासकर अमेरिका द्वारा रिसीप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद धारणा और खराब हुई है। इसके कारण भारतीय मुद्रा 21 मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। शॉर्ट टर्म में, USD/INR एक्सचेंज रेट 86.50 अंक से ऊपर जा सकती है। वहीं, 85.60 रुपए के आसपास इसे सपोर्ट मिलने की संभावना है।
भारतीय इक्विटी इंडेक्स 8 अप्रैल को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी 22,500 पर पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 74,227.08 पर और निफ्टी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 22,535.85 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2968 शेयरों में तेजी आई, 843 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी, सिप्ला, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स टॉप गेनर रहे। जबकि एकमात्र लूडर पावर ग्रिड रहा। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, तेल एवं गैस, पीएसयू, रियल्टी, टेलीकॉम और मीडिया में 2-4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त हुई।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।