Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का सिलसिला कायम। डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 6 महीने की उंचाई पर पर पहुंच गया है। आज इंट्राडे में एक डॉलर का भाव 83 रुपये 78 पैसे तक पहुंचा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 84 रुपया के नीचे आ गया। लेकिन बाद में डॉलर में फिर से मजबूती लौटी। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबल रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 84.51 के स्तर पर बंद हुआ। आज अक्टूबर 2024 के बाद रुपएया 84 के नीचे आया है। फरवरी 2025 में भी रुपए गिरावट दिखी थी। फरवरी में यह गिरावट 88.10 रुपए प्रति डॉलर तक आई थी। रुपए को डॉलर में कमजोरी से सपोर्ट मिला है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी का कहना है कि रुपया आज बढ़त के साथ 83.75 के स्तर पर खुला था। आज करेंसी मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछले सप्ताह की 1.50 फीसदी से अधिक की मजबूत रैली के बाद आज भी शुरूआत में रुपए में अच्छी मजबूती रही लेकिन बाद के सत्र में मुनाफावसूली के कारण रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। रुपये की तेज बढ़त को देखते हुए शॉर्ट टर्म ट्रेडरों ने कुछ मुनाफा समेट लिया। इससे रुपए में इंट्राडे कमजोरी आई।
करेंसी एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, टैरिफ पर चल रही बातचीत में होने वाली प्रगति और भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के चलते आगे रुपए में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। आगे रुपया 83.50-84.50 के बड़े दायरे में कारोबार करता दिख सकता है।
मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि FII के बढ़ते निवेश और विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री के कारण भारतीय रुपया आज इंट्रा डे में अक्टूबर 2024 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी में भी रुपये को सहारा दिया। हालांकि,अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में रिकवरी ने रुपए में किसी तेज बढ़त को रोक दिया।
उम्मीद है कि पॉजिटिव घरेलू बाजारों और नए एफआईआई निवेश के कारण रुपया पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करेगा। अमेरिका से निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी रुपये को और मजबूत कर सकती है। ट्रेडर आज अमेरिका में आने वाले नान-फॉर्म पेरोल रिपोर्ट और फैक्ट्री ऑर्डर पर नजर रखेंगे। USDINR स्पॉट प्राइस के 83.70 रुपये से 84.50 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।