Forex Market : भारतीय रुपया गुरुवार के 85.44 के मुकाबले शुक्रवार को 21 पैसे बढ़कर 85.23 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट के कारण भारतीय रुपये में तेजी आई। हालांकि,कमजोर घरेलू बाजार और एफआईआई निकासी ने इसमें किसी तेज बढ़त को रोक दिया। खराब सर्विसेज पीएमआई आंकड़ों और यूएस टैरिफ को लेकर बनी चिंताओं के कारण अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई, जिससे अमेरिका में आर्थिक विकास को लेकर चिंताएं बढ़ गईं हैं।
उम्मीद है कि यूएस टैरिफ संबंधी चिंताओं और एफआईआई निकासी के बीच ग्लोबल बाजार में जोखिम से बचने का रुख रहेगा और रुपया कमजोर रुझानके साथ कारोबार करेगा। हालांकि, कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को निचले स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है। ट्रेडर अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डेटा पर नजरे बनाए हुए हैं। USDINR स्पॉट मूल्य के 84.95 रुपये से 85.55 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।
उधर आज सोने में मुनाफा वसूली देखने को मिली है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी का कहना है कि यूएस टैरिफ की आधिकारिक घोषणा के बाद एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में 650 रुपये की गिरावट आई और यह 89,450 रुपये पर आ गया। भू-राजनीतिक तनावों के कम होने के कारण सोने में आगे और भी गिरावट की संभावना है। तकनीकी नजरिए से देखें तो कॉमेक्स गोल्ड को 3,120-3,130 डॉलर के जोन में मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है,जबकि इसके लिए 3,050-3,055 डॉलर के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। इससे नीचे की गिरावट निकट अवधि में बिक्री के दबाव को और बढ़ा सकती है।
इक्विटी बाजार पर नजर डालें तो ट्रंप के टैरिफ बम ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 346 अंक गिरकर 22,904 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 931 अंक गिरकर 75,365 पर बंद हुआ। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। मेटल, फार्मा, तेल-गैस इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। IT, रियल्टी और PSE शेयरों में भी बिकवाली रही। FMCG इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।