Credit Cards

Dollar Vs Rupee : रुपया 51 पैसे गिरकर 87.21 के स्तर पर बंद, USDINR स्पॉट प्राइस 86.85-87.40 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद

Dollar Vs Rupee : उम्मीद है कि घरेलू बाजारों की कमजोरी और लगातार हो रही एफआईआई की बिकवाली के कारण रुपया दबाव में कारोबार करेगा। अमेरिकी डॉलर में कोई भी रिकवरी रुपये पर भी असर डाल सकती है। हालांकि, आरबीआई द्वारा किसी भी हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
Forex Market : ट्रेडर अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा पर नजर रखेंगे। इस सप्ताह कोर पीसीई वैल्यू इंडेक्स डेटा आने से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं

Forex Market : मंगलवार को भारतीय रुपया 51 पैसे गिरकर 87.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, सोमवार को ये 86.70 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। रुपये की शुरुआत भी आज कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे टूट कर ले 86.85 के स्तर पर खुला था। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ इसकी कमजोरी भी बढ़ती गई। अंत में ये 51 पैसे टूट कर बंद हुआ।

मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ पर अनिश्चितता और महीने के अंत में आयातकों की मांग के कारण भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी से गिरा। फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी के कारण शॉर्ट पोजीशन कवर करने से भी रुपये पर दबाव पड़ा। हालांकि, कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स ने गिरावट को कम रखने में मदद की।

उम्मीद है कि घरेलू बाजारों की कमजोरी और लगातार हो रही एफआईआई की बिकवाली के कारण रुपया दबाव में कारोबार करेगा। अमेरिकी डॉलर में कोई भी रिकवरी रुपये पर भी असर डाल सकती है। हालांकि, आरबीआई द्वारा किसी भी हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है। ट्रेडर अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा पर नजर रखेंगे। इस सप्ताह कोर पीसीई वैल्यू इंडेक्स डेटा आने से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। USDINR स्पॉट प्राइस के 86.85 रुपये से 87.40 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।


भारतीय इक्विटी इंडेक्स भी सपाट लेवल पर बंद

25 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स भी सपाट लेवल पर बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत मेंसेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 74,602.12 पर था और निफ्टी 5.80 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ है। निफ्टी पर एमएंडएम, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और नेस्ले सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे हैं। जबकि हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प और ट्रेंट सबसे ज्यादा नुकसान में रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आईटी, मेटल, तेल - गैस, एनर्जी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, एफएमसीजी, टेलीकॉम में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

 

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।