बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के करेंट लेवल्स पर कैसे लगाएं दांव, किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा

Nifty पर राय देते हुए Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने कहा कि निफ्टी में 24100 के सपोर्ट से रिवर्सल के चांस नजर आ रहे हैं। हमें लग रहा है बाजार के आखिरी घंटे में इसमें कुछ रिवर्सल देखने को मिल सकता है। इसमें 24132 के स्तर से खरीद सकते हैं। इसमें 24100 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 24450 से 24500 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
Zensar Technology पर Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने खरीदारी की राय दी। उन्होंने इसका टारगेट 775 रुपये तय किया है

Midcap Mantra: बाजार में MIDCAP शेयरों में आज ऑयल एंड गैस सेगमेंट से चेन्नई, पेट्रो, गुजरात गैस, एमआरपीएल, एचपीसीएस के शेयर में एक्शन दिखा। वहीं बैंक सेगमेंट से बैंक ऑफ बड़ौदा, जेएंडके बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के शेयर में हलचल देखने को मिल रही है। पावर सेक्टर से टोरेंट पावर, टाटा पावर, अदाणी पावर और एनएचपीसी के शेयर में एक्शन नजर आया। रियल्टी सेक्टर के सनटेक रियल्टी, लोढा, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड के शेयर में हलचल देखने को मिली। सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ बाजार पर अपनी राय दी।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा निफ्टी पर राय

नीरव छेड़ा ने कहा कि निफ्टी में 24100 पर एक सपोर्ट देखने को मिल रहा है। यहां रिवर्सल के चांस नजर आ रहे हैं। इसके डेटा निगेटिव संकेत नहीं कर रहे हैं। लिहाजा हमें लग रहा है बाजार के आखिरी घंटे में इसमें कुछ रिवर्सल देखने को मिल सकता है। इसके करेंट लेवल यानी कि 24132 के स्तर से खरीद सकते हैं इसमें 24450 से 24500 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 24100 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।


JM Financial के 2 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, United Spirits का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग के बारे में उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में 51900 का लेवल ब्रेक हुआ है। इस समय ये करीब 51630 के करीब कारोबार कर रहा है। हमारा मानना है कि जब तक बैंक निफ्टी 51900 के ऊपर का मूव नहीं दिखाता है तब तक इसमें नई बाईंग नहीं करनी चाहिए। इसमें कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है इसलिए इसमें इंतजार करना चाहिए।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा के पसंदीदा शेयर

Zensar Technology : खरीदें - 735 रुपये, टारगेट - 775 रुपये, स्टॉपलॉस - 720 रुपये

Thirumalai Chemicals : बेचें - 336 रुपये, टारगेट - 355/360 रुपये, स्टॉपलॉस - 325 रुपये

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।