Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो चंबल फर्टिलाइजर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, गुजरात गैस, इंडस टावर्स, एचपीसीएल, सेल, संवर्धन मदरसन, आरती इंडस्ट्रीज और ट्रेंट के शेयर लाल निशान में दिखाई दिये। दूसरी तरफ पेज इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, एबी फैशन एंड रिटेल्स, ग्रैन्यूल्स, इंडिया, विप्रो, इंफोसिस, कोलगेट, टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। इस बीच आज JM Financial की सोनी पटनायक ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51700, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51600, 51500 और 51400 के स्तर पर नजर आये।
JM Financial की सोनी पटनायक के शानदार एफएंडओ कॉल्स
ACC Future : बेचें - 2294 रुपये, टारगेट - 2240 रुपये, स्टॉपलॉस - 2330 रुपये
AU Small Finance Bank Future : बेचें - 588 रुपये, टारगेट - 560 रुपये, स्टॉपलॉस - 605 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः United Spirits
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि उन्होंने United Spirits पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि United Spirits की नवंबर की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। सोनी पटनायक ने कहा कि इसमें 27 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 42 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 20 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)