D-Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद हाइपरमार्केट चेन डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) की रेटिंग अपग्रेड कर दी। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। हालांकि बिकवाली के माहौल में इसके शेयर फिसल गए। आज बीएसई पर यह 0.41% की गिरावट के साथ ₹4267.40 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.63% फिसलकर ₹4215.30 के भाव तक आ गया था। सीएलएसए ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर ₹6,408 कर दिया है।
Avenue Supermarts (D-Mart) पर क्यों सीएलएसए फिदा?
सीएलएसए का कहना है कि सेल्स बढ़ाने के लिए एवेन्यू सुपरमार्ट्स अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपने प्राइवेट लेवल पर जोर दे रही है जो सीएलएसए के मुताबिक लॉन्ग टर्म में इसके लिए पॉजिटिव है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कारोबारी विस्तार के तेजी के चलते इसके नियर टर्म मार्जिवन में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। सीएलएसए का मानना है कि कंपनी के पास अपनी ई-कॉमर्स इकाई डीमार्ट रेड्डी (D-Mart Ready) के लिए खास स्ट्रैटेजी है जिसका उद्देश्य वैल्यू और कंविएंस फॉर्मेट के बीच के गैप को पाटना है। सीएलएसए का कहना है कि अपने फोकस को लेकर इतनी स्पष्टता भारतीय रिटेल में कई दशकों के सबसे बड़े मौके को लेकर भरोसे को मजबूत करता है।
जून तिमाही के कारोबारी नतीजे की खास बातें?
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर डी-मार्ट का शुद्ध मुनाफा हल्का-सा गिरकर ₹773.82 करोड़ से ₹772.97 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 16.28% उछलकर ₹16,359.70 करोड़ पर पहुंच गया। जून तिमाही में कंपनी ने नौ नए स्टोर्स खोले थे जिसके बाद इसके स्टोर्स की संख्या बढ़कर 424 पर पहुंच गई। अभी हाल-फिलहाल में बात करें तो मंगलवार को कंपनी ने पंजाब के पठानकोट में एक स्टोर खोला और अब इसके कुल 426 स्टोर्स हो गए हैं और एक हफ्ते पहले पुणे में इसने एक आउटलेट खोला था।
एक साल में कैसी रही डी-मार्ट शेयरों की चाल?
डी-मार्ट के शेयर पिछले साल 24 सितंबर 2024 को ₹5484.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 39.15% फिसलकर 3 मार्च 2025 को ₹3337.10 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.65% है जिसमें से 23.03% हिस्सेदारी राधाकिशन दमानी की है। 29 म्यूचुअल फंड्स के पास इसके 7.37% इक्विटी शेयर हैं तो विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 8.25% है।
खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले 5,97,723 निवेशकों के पास इसकी 2.89% हिस्सेदारी (1,88,17,804 शेयर) है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।