बाजार के लिए आज का दिन मंगल रहा। बाजार में दूसरे दिन रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली और निफ्टी 17100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरो में अच्छी बढ़त देखने को मिली। 19 सत्रों में निफ्टी 16,000 से 17,000 का स्तर पार किया । अब तक सबसे कम समय में निफ्टी ने 1,000 अंकों का उछाल हासिल किया है। वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 57,500 के पार बंद हुआ है।
