Credit Cards

Dabur Share News: शेयर में हो रहा नुकसान, एक्जिट या होल्ड कौन सी रणनीति आएगी काम, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

Dabur Share News: प्रकाश गाबा का कहना है कि 510-515 रुपये के पास डाबर में अहम जोन था जो कि टूटना नहीं चाहिए था। स्टॉक ने 510-515 रुपये के अपने अहम जोन को तोड़ा और इसमें गिरावट बढ़ी। उम्मीद है कि स्टॉक में और गिरावट बढ़ सकती है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
7 अप्रैल को यह शेयर एनएसई पर 10.35 रुपये यानी 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 451.40 रुपये पर बंद होता नजर आया

टैरिफ वॉर गहराने की आशंका से बाजार में हाहाकार मचा रहा। आईटी, मेटल, ऑटो, तेल-गैस, बैंकिंग, रियल्टी इंडेक्स सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। बाजार की इस गिरावट से आज एफएमसीजी सेक्टर भी अछूता नहीं रहा। मएफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) का शेयर आज 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए थे। जिसमें कंपनी ने कहा कि महंगाई और ऑपरेटिंग लागत बढ़ने के चलते इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में इस दौरान 1.5 से 1.75 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है।अगर आप भी डाबर इंडिया के शेयर में निवेशित है और आपको भी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो ऐसे में इस स्टॉक पर आपकी निवेश रणनीति क्या होनी चाहिए?

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का कहना है कि 510-515 रुपये के पास डाबर में अहम जोन था जो कि टूटना नहीं चाहिए था। स्टॉक ने 510-515 रुपये के अपने अहम जोन को तोड़ा और इसमें गिरावट बढ़ी। उम्मीद है कि स्टॉक में और गिरावट बढ़ सकती है। स्टॉक 400 रुपये तक का भी लोअर लेवल भी दिखा सकता है।


प्रकाश गाबा ने आगे कहा कि स्टॉक भारत की कंज्मशन स्टोरी है। अगर किसी निवेशक का इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म (लंबी अवधि ) का नजरिया है, तो इसमें बने रह सकते है। हालांकि अभी इसमें और दबाव दिख सकता है।

गौरतलब है कि मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट ने कंपनी ने कहा है कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू स्थिर रहने की उम्मीद है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "मार्च तिमाही के दौरान ग्रामीण बाजारों ने मजबूती दिखाई और शहरी बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया। ऑर्गनाइज्ड ट्रेड जैसे मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स में ग्रोथ जारी रही। जबकि जनरल ट्रेड दबाव में रहा। कुल मिलाकर, मार्च तिमाही के दौरान FMCG सेक्टर के वॉल्यूम ट्रेंड्स में कमजोरी रही।"

शेयर की चाल

शेयर की चाल पर नजर डालें तो 7 अप्रैल को यह शेयर एनएसई पर 10.35 रुपये यानी 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 451.40 रुपये पर बंद होता नजर आया। 4 अप्रैल को स्टॉक की क्लोजिंग 461.75 रुपये के स्तर पर हुई थी। 1 हफ्ते में स्टॉक ने 10.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि 1 महीने में 8.96 फीसदी लुढ़का है। 3 महीने में इसमे 11.29 फीसदी की गिरावट रही। जनवरी 2025 से अब तक स्टॉक में 10.97 फीसदी की गिरावट रही। पिछले एक साल में डाबर इंडिया का शेयर 11.12% से गिर चुका है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 इंडेक्स ने 3.8% का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।