Dabur Share Price: डाबर के शेयरों की गिरावट थम नहीं रही है। इस पर अमेरिकी फेडरल और स्टेट कोर्ट में केसेज चल रहे हैं जिसने शेयरों पर दबाव बनाया है। आरोपों के मुताबिक इसके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट्स से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं। कंपनी ने 18 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी और उस दिन से यह 4 फीसदी से भी अधिक नीचे आ चुका है। 17 अक्टूबर को बीएसई पर 540.05 रुपये पर बंद हुआ था। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 1.78 फीसदी टूटकर 516.05 रुपये तक आ गया था। हालांकि दिन के आखिरी में यह एकदम फ्लैट 525.45 रुपये पर बंद हुआ है।
बीएसई फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक डाबर इंडिया की तीन सब्सिडियरीज डाबर इंटरनेशनल, नमस्ते लेबोरेटरीज LLC और डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स के खिलाफ मामले चल रहे हैं। आरोपों के मुताबिक इसके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट में ऐसे केमिकल्स हैं जिनसे ओवरी कैंसर, यूटेरिन कैंसर और हेल्थ से जुड़ी बाकी दिक्कतें हो सकती हैं। इस मामले में केसेज अमेरिका और कनाडा के फेडरल और स्टेट कोर्ट्स में केसेज चल रहे हैं। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि उसके खिलाफ सभी आरोप बेबुनियाद और अधूरी जानकारियों पर आधारित है।
इस सफाई के बाद भी नहीं संभल पाया Dabur
अमेरिका और कनाडा की अदालतों में केसेज की जानकारी सामने आने के बाद शेयरों को तगड़ा झटका लगा। कंपनी की सफाई भी काम नहीं आई कि इन केसेज के फैसलों या सेटलमेंट का इसकी वित्तीय सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 7 दिसंबर 2022 को यह एक साल के हाई 610.40 रुपये पर था। इसके बाद 5 महीने में यह 17 फीसदी से अधिक फिसलकर यह 5 मई 2023 को एक साल के निचले स्तर 504 पर आ गया। इस निचले स्तर से फिलहाल यह 3 फीसदी अपसाइड है।