Ultratech Cement Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर आज एक फीसदी से अधिक टूट गए हैं। हालांकि सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजे पर ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस सीमेंट कंपनी के प्राइस हाइक और लागत घटाने के फैसले से इसकी कमाई बढ़ेगी। शेयरों की बात करें तो आज कमजोर मार्केट में बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 1.25 फीसदी टूटकर यह 8408.65 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में यह 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 8458.30 रुपये पर बंद हुआ है।
कैसी रही Ultratech Cement के लिए सितंबर तिमाही
अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए सितंबर तिमाही बहुत शानदार रही। इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 68.8 फीसदी उछलकर 1280 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डिमांड बढ़ने और सरकारी खर्च में उछाल से इसके कारोबार को सपोर्ट मिला। कंपनी के बयान के मुताबिक अल्ट्राटेक ने बढ़ी हुई क्षमता पर 75 फीसदी कैपेसिटी यूटिलाइजेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। एनर्जी कॉस्ट सालाना आधार पर 10 फीसदी कम हुई लेकिन फ्लाईऐश और स्लैग की महंगाई पर कच्चे माल की लागत करीब 4 फीसदी बढ़ गई। कंपनी तेजी से अपनी मैनुफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ा रही है और इसका कहना है कि विस्तार योजना सही से आगे बढ़ रही है।
ब्रोकरेज ने कितना रखा है टारगेट प्राइस
CLSA ने अल्ट्राटेक की रेटिंग बढ़ाकर आउटपरफॉर्म कर दी है और टारगेट प्राइस 9450 रुपये कर दिया है। विदेशी ब्रोकिंग फर्म इसकी कैपिसिटी बढ़ाने की क्षमता ट्रैक पर होने और दिसंबर तक तीसरे चरण के ऐलान के आसार के चलते इसकी रेटिंग मजबूत की है। HSBC ने 9300 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक प्राइस हाइक और तेल की घटती लागत के चलते इस साल की दूसरी छमाही में इसका मार्जिन बढ़ेगा। अल्ट्राटेक सीमेंट ने देश के अधिकतर हिस्से में जून की तुलना में औसतन स्पॉट प्राइस 5-7 फीसदी बढ़ाया है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि दक्षिण भारत में मानसून, उत्तर में सर्दी और विधानसभा चुनावों के चलते नवंबर के मध्य बाद कीमतें बढ़ सकती हैं। ब्रोकरेज ने दिसंबर तिमाही में तिमाही आधार पर 3-3.5 फीसदी प्राइस हाइक का अनुमान लगाते हुए इसे 9350 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। एक और ब्रोकरेज फर्म नुवाना इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक सीमेंट इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन को लेकर जो चिंताएं जताई जा रही थी, वह प्राइस हाइक से दूर हो गया। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम तो रखा है लेकिन टारगेट प्राइस 8276 रुपये से बढ़ाकर 8363 रुपये कर दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।