Daily Voice : एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (Emkay Investment Managers) के मुख्य निवेश अधिकारी मनीष सोंथालिया (Manish Sonthalia) का कहना है कि आने वाला साल निफ्टी से मिलने वाले रिटर्न के मामले में इक्विटी बाजारों के लिए बेहतर रहने की उम्मीद है। सोंथालिया का मानना है कि निफ्टी का ईपीएस अगले साल 15-20 भी फीसदी के बीच रहा सकता है। ऐसे में संवत 2080 में निफ्टी से मिलने वाला रिटर्न भी 10-15 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है।
इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले मनीष सोंथालिया का कहना है कि अगले संवत में निफ्टी के लिए कई ग्लोबल और लोकल मैक्रो इकोनॉमिक दिक्कतें हो सकती है। इनमें डॉलर इंडेक्स में बढ़त, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई और राज्यों में होने वाले चुनाव शामिल हैं।
कच्चे तेल के 75-80 डॉलर की रेंज में रहने की संभावना
मनीकंट्रोल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान जियो पोलिटिकल स्थिति को देखते हुए यह कहना बहुत मुश्किल है कि तेल की कीमतें कहां तक जाएंगी। हलांकि इसके 75-80 डॉलर के रेंज के करीब रहने की संभावना है। सबसे खराब स्थिति में ही इसके 100 डॉलर प्रति बैरल को पार जाने की संभावना है।
एफआईआई भारत के वैल्यूएशन को लेकर सहज नहीं
मनीष सोंथालिया ने आगे कहा कि उनका मानना है कि शॉर्ट टर्म के नजरिए से एफआईआई भारत के वैल्यूएशन को लेकर सहज नहीं हैं। उनको भारत का बाजार महंगा दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस दिवाली निवेशकों को रिटेल कंपनियों, एनर्जी और फाइनेंस सहित खपत सेक्टर की प्लेटफ़ॉर्म कंपनियों को पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहिए।
अमेरिका में दरों में एक और बढ़त उम्मीद
मनीष का ये भी मानना है कि कैलेंडर ईयर 2024 में अमेरिका में मंदी आएगी। उन्हें लगता है कि यूएस फेड की तरफ से अभी ब्याज दरों में एक और बढ़ोतरी की जाएगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।