Get App

Daily Voice : आगे बैंकिंग सेक्टर में दिखेगी डबल डिजिट ग्रोथ, आईपीओ में निवेश करना बहुत अच्छा सौदा नहीं

Daily Voice : विकास गुप्ता का मानना है कि देश में इस समय निजी कंपनियों की तरफ से अपनी विस्तार योजनाओं पर फोकस किया जा रहा है। साथ सरकार भी विकास के कार्यों पर जोर दे रही है। इसका फायदा देश के बैंकिंग सेक्टर को मिलेगा। जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर में हमें डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। विकास का मानना है कि आगे बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट देश के जीडीपी ग्रोथ रेट से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2023 पर 2:09 PM
Daily Voice : आगे बैंकिंग सेक्टर में दिखेगी डबल डिजिट ग्रोथ, आईपीओ में निवेश करना बहुत अच्छा सौदा नहीं
Daily Voice : विकास का मानना है कि यूएस बॉन्ड यील्ड और यूएस डॉलर इंडेक्स की स्थिति को देखते हुए लगता है कि 20 सितंबर को आने वाले फैसले में यूएस फेड नीति दरों में कोई बढ़त नहीं करेगा।

Daily Voice : सरकारी बैंकों के शेयर इस समय प्राइवेट बैंकों की तुलना में अंडरवैल्यूड (तुलनात्मक रूप से सस्ते) हैं। वहीं, प्राइवेट बैंकों के शेयर भी अपने अंतर्निहित वैल्यू ( intrinsic values) की तुलना में सस्ते में मिल रहे हैं। ऐसे में इनमें ग्रोथ की काफी संभावना दिख रही है। ये बातें ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट विकास गुप्ता ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। उनका मनना है कि देश में इस समय निजी कंपनियों की तरफ से अपनी विस्तार योजनाओं पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही सरकार भी विकास के कार्यों पर जोर दे रही है। इसका फायदा देश के बैंकिंग सेक्टर को मिलेगा। जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर में हमें डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। विकास का मानना है कि आगे बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट देश के जीडीपी ग्रोथ रेट से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

कैपिटल मार्केट का करीब 20 सालों का अनुभव रखने वाले विकास का मानना है कि यूएस बॉन्ड यील्ड और यूएस डॉलर इंडेक्स की स्थिति को देखते हुए लगता है कि 20 सितंबर को आने वाले फैसले में यूएस फेड नीति दरों में कोई बढ़त नहीं करेगा। साथ ही इसके बाद होने वाली इस साल की अगली दो मीटिंग्स में दरों में बढ़त होगी ही ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन सितंबर के बाद की दो मीटिंग्स में दरों में बढ़त की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता।

बैंकिंग सेक्टर का रिस्क रिवॉर्ड रेशियो अच्छा

क्या बैंकिंग सेक्टर का रिस्क रिवॉर्ड रेशियो अच्छा दिख रहा है? इस सवाल के जवाब में विकास गुप्ता ने कहा कि अधिकांश एनपीए की सफाई के बाद बैंकिंग स्टॉक बुनियादी तौर पर काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। बेशक, कुछ बैंक अभी भी एनपीए के मोर्चे पर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उन्हें एनपीए की सफाई करने में सावधानी बरतनी चाहिए। विकास का मानना है कि सरकारी और निजी बैंकों के तमाम स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड रेशियो काफी अच्छा है। तमाम बैंकों में ग्रोथ की काफी अच्छा संभावना दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें