Daily Voice : सरकारी बैंकों के शेयर इस समय प्राइवेट बैंकों की तुलना में अंडरवैल्यूड (तुलनात्मक रूप से सस्ते) हैं। वहीं, प्राइवेट बैंकों के शेयर भी अपने अंतर्निहित वैल्यू ( intrinsic values) की तुलना में सस्ते में मिल रहे हैं। ऐसे में इनमें ग्रोथ की काफी संभावना दिख रही है। ये बातें ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट विकास गुप्ता ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। उनका मनना है कि देश में इस समय निजी कंपनियों की तरफ से अपनी विस्तार योजनाओं पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही सरकार भी विकास के कार्यों पर जोर दे रही है। इसका फायदा देश के बैंकिंग सेक्टर को मिलेगा। जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर में हमें डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। विकास का मानना है कि आगे बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट देश के जीडीपी ग्रोथ रेट से ज्यादा रहने की उम्मीद है।