Get App

Daily Voice: बैंकों का प्रदर्शन और बेहतर होना बाकी, टाटा एसेट मैनेजमेंट के Chandraprakash Padiyar का अनुमान

टाटा एसेट मैनेजमेंट के चंद्रप्रकाश पाडियार ने कहा कि आगे ग्रोथ में सुस्ती एक बड़ी चिंता बनने जा रही है और इसिलए, 2023 की शुरुआत में फेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लग सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 11:50 PM
Daily Voice: बैंकों का प्रदर्शन और बेहतर होना बाकी, टाटा एसेट मैनेजमेंट के Chandraprakash Padiyar का अनुमान
चंद्रप्रकाश पाडियार, टाटा एसेट मैनेजमेंट

Chandraprakash Padiyar of Tata Asset Management : टाटा एसेट मैनेजमेंट के चंद्रप्रकाश पाडियार ने कहा कि आगे ग्रोथ में सुस्ती एक बड़ी चिंता बनने जा रही है और इसिलए, 2023 की शुरुआत में फेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लग सकती है।

मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में पाडियार ने कहा, अभी तक महंगाई का ट्रेंड आगे सख्ती की ओर इशारा करता है। Federal Reserve ने ब्याज दर 75 बीपीएस बढ़ाने के साथ, आगे महंगाई को ध्यान में रखते हुए ऐसी और बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।

बैंकों के और अच्छे प्रदर्शन की गुंजाइश बाकी

21 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले टाटा एसेट मैनेजमेंट के सीनियर फंड मैनेजर का मानना है कि बैंकों का प्रॉफिट पूल सामान्य स्तरों पर पहुंच रहा है। इसलिए हम, सेक्टर के लिए वैल्यूएशन की रिरेटिंग की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरी समझ में, अभी सेक्टर के और अच्छा प्रदर्शन करने की गुंजाइश बची है।” पाडियार Tata Large & Mid cap Fund, Small Cap Fund और Hybrid Equity Fund का प्रबंधन करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें