Daily Voice:FY23 की पहली तिमाही में BFSI सेक्टर की बढ़ेगी चमक, सीमेंट और स्पेशियलिटी केमिकल पर दिखेगा दबाव

गौतम दुग्गड़ की राय है कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा

अपडेटेड Jun 03, 2022 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
ऑटो सेक्टर में पहली तिमाही में कमर्शियल व्हीकल में मजबूती देखने को मिल सकती है लेकिन पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर का प्रदर्शन कमजोर रह सकता है। M&M और Maruti ऑटो स्टॉक्स में गौतम दुग्गड़ के पसंदीदा स्टॉक हैं

नए एनपीए (slippages) में कमी आने और असेट क्वालिटी में सुधार (एनपीए स्तर में गिरावट) के चलते वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैंकों और बीमा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। ये बातें मोतीलाल ओसवाल के हेड रिसर्च इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज गौतम दुग्गड़ ने मनीकंट्रोल से हुई एक बातचीत में कही है।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बढ़ती महंगाई और मांग में सुस्ती दो ऐसी वजहें हैं जो ऐसे सेक्टरों के नतीजों पर निगेटिव असर डाल सकती हैं जिनकी प्राइसिंग पावर कमजोर है। ऐसे में पहली तिमाही में सीमेंट, स्पेशियलिटी केमिकल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टरों के नतीजों पर कुछ दबाव देखने को मिल सकता है।

मिड और स्मॉल कैप की आगे कैसी रह सकती है चाल? इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम दुग्गड़ ने कहा कि मिड कैप इंडेक्स अभी भी निफ्टी की तुलना में प्रीमीयम पर ट्रेड कर रहा है। लेकिन ब्याज दरों में बढ़ोतरी और लिक्विटी में लाई जा रही कमी कुछ ऐसी वजहें हैं जिनसे मिड और स्मॉल कैप पर कुछ दबाव बन सकता है। जिसको ध्यान में रखते हुए हम लार्ज कैप को वरीयता देते हैं। हमारा मानना की लार्ज कैप कमजोर मैक्रो आंकड़ो का सामना करने के नजरिए से ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं।


वैसे अपने पोर्ट फोलियो में कुछ क्वालिटी मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों को हमेशा रखना चाहिए। लेकिन निवेश के लिए इनका चुनाव करने के लिए इनकी बैलेंस शीट की मजबूती, मैनेजमेंट की क्वालिटी और इनकी आगे की कारोबारी संभावनाओं की जांच-परख जरूर कर लें।

पहली तिमाही में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन कैसा रह सकता है? इस सवाल के जवाब में गौतम दुग्गड़ ने कहा कि अर्निंग डिलिवरी की बात करें तो BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) लगातार अच्छे प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में से एक रहा है। वित्त वर्ष 2018 से 2022 के बीच BFSI कंपनियों का मुनाफा 45000 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 में इसमें 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस सेक्टर को नए एनपीए (slippages)में कमी आने और असेट क्वालिटी में सुधार (एनपीए स्तर में गिरावट) का फायदा मिलता दिखेगा।

इंट्राडे में जोरदार कमाई के लिए आज इन शेयरों पर रहे नजर, हो सकती है बंपर कमाई

गौतम दुग्गड़ की राय है कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। ऑटो सेक्टर की बात करें तो पहली तिमाही में कमर्शियल व्हीकल में मजबूती देखने को मिल सकती है लेकिन पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर का प्रदर्शन कमजोर रह सकता है। M&M और Maruti ऑटो स्टॉक्स में गौतम दुग्गड़ के पसंदीदा स्टॉक हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।